Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राम नगरी के विकास के लिए भाकपा नेताओं ने सौंपा 16 सूत्रीय ज्ञापन

राम नगरी के विकास के लिए भाकपा नेताओं ने सौंपा 16 सूत्रीय ज्ञापन
X

मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन रेजीडेन्ट मजिस्ट्रेट को सौंपा

वासुदेव यादव

अयोध्या। भाकपा कमेटी अयोध्या ने मुख्यमंत्री का सम्बोधित 16 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि रेजीडेन्ट मजिस्ट्रेट अशोक कुमार को सौंपा। भाकपा के प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व जिला सहायक सचिव का0 सम्पूर्णानन्द बागी ने किया। प्रतिनिधिमण्डल में का0 ओंकारनाथ पाण्डेय, का0 बृजेन्द्र श्रीवास्तव, का0 यशोदा सिंह, का0 विरंचन शाह, का0 सुभाष पटवा सहित अन्य लोग शामिल थे। ज्ञापन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भाकपा ने मांग किया है कि अयोध्या का वास्तविक विकास करने के लिए एक बड़ा कारखाना/उद्योग अयोध्या में स्थापित कराकर बेरोजगारों की रोजगार व नौकरी दी जाए। अयोध्या में लड़कियों की उच्च शिक्षा हेतु राजकीय महिला डिग्री कालेज खोला जाए तथा राजकीय तुलसी बालिका इण्टर कालेज को इण्टर विज्ञान वर्ग की मान्यता दी जाए। रामघाट हाल्ट स्टेशन के निकट स्थित सरयू नगर कालोनी के लोगों को राम की मूर्ति लगाने हेतु उजाड़ा न जाए बल्कि कहीं इलाज हेतु किराये पर चल रहे पशु चिकित्सालय का निजी भवन बनवाकर वहां चिकित्सा सुविधा बढ़ाई जाए। महिलाओं को प्रसव व अन्य बीमारियों से बचाने हेतु राजकीय तुलसी महिला चिकित्सालय में कम से कम महिला चिकित्सकों की नियुक्ति कराने के साथ-साथ वार्डों का निर्माण कराया जाए, यहां सभी आवश्यक दवाइयाँ, उपकरण व सुविधायें बढ़ाई जाए। श्री राम चिकित्सालय में लाल जी भाई सत्यस्नेही द्वारा लगभग 20 वर्ष पहले बनवाये गये प्रसूतिगृह को चालू कराया जाए तथा कम से कम चार महिला डाक्टर्स यहां भी नियुक्त कराये जाए। अयोध्या में रामघाट हाल्ट स्टेशन के पास सुलभ शौचालय बनवाया जाए। यहां की जर्जर, गढ्ढायुक्त सड़के तत्काल बनवाई जायें। अयोध्या में विभिन्न स्थानों पर पार्किंग स्थल बनवाये जायें तथा दुकानें निर्मित कराकर सरकारी दर पर बेरोजगारों को आवंटित की जायें। यहां आवासविहीन लोगों कालोनी बनवाकर आवास उपलब्ध कराये जायें। सरयू नदी में डूबने की घटनाओं से यात्रियों को बचाने के लिए सरयू तट पर स्थायी जल पुलिस, मोटरबोट व बचाव के अन्य संसाधन मुहैया कराये जाएं। भाकपा ने चेतावनी भी दी है कि यदि एक माह में उक्त समस्याओं का निराकरण न किया गया तो पार्टी कार्यकर्ता जन सहयोग से धरना, भूख हड़ताल करेंगे।

Next Story
Share it