Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दुष्कर्म पीडि़ता से रिश्वत लेने वाला दारोगा निलंबित

दुष्कर्म पीडि़ता से रिश्वत लेने वाला दारोगा निलंबित
X

वाराणसी, । प्रवासी भारतीय दिवस में पुलिस ने खासी सराहना लूटी लेकिन हफ्ते भर भी नहीं गुजरे कि एक दारोगा की करतूत से विभाग की खासी किरकिरी हो गई। लोहता थाने के एक दारोगा द्वारा दुष्कर्म पीडि़ता से घूस लेने का वीडियो वायरल होने पर अफसर सन्न रह गए। एसएसपी ने दारोगा को निलंबित कर सीओ को जांच सौंपी है।

लोहता के धमरिहा गांव में रहने वाली पीडि़त महिला से पिछले साल 11 अप्रैल की रात परचून दुकानदार ने अश्लील हरकत करते हुए कपड़े फाड़ दिए और धमकी दी थी। कई दिन बाद 20 अप्रैल को नदीम और अल्काब के खिलाफ केस लिखा गया था। आरोप है कि रिपोर्ट लिखाने से बौखलाए नदीम अहमद और अल्काब ने एक अज्ञात व्यक्ति के साथ 18 मई की रात आठ बजे घर में घुसकर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। उसे और उसके भाई को पीटा और धमकियां देते हुए चले। मगर पुलिस ने इस घटना की रिपोर्ट चार महीने बाद 18 सितंबर को एसएसपी के आदेश पर लिखी।

आरोप है कि इसी मामले में लोहता थाने के उपनिरीक्षक शमशेर आलम ने नामजद आरोपियों के साथ ही पीडि़त महिला के भी घर जाकर घूसखोरी की। सोमवार को एक वीडियो क्लिप वायरल हो गया जिसमें उपनिरीक्षक पीडि़त महिला के घर में उसकी मां से पैसे लेते दिख रहा है। यह वीडियो क्लिप देखने के बाद प्रथमदृष्टया दोषी मानते हुए एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने उपनिरीक्षक शमशेर को निलंबित कर दिया। साथ ही सीओ सदर को मामले की जांच सौंपकर आख्या मांगी है। जांच के बाद मुकदमा भी संभव है।

दो लाख रुपये दो तब होगी कार्रवाई : वीडियो के अलावा पीडि़त महिला का आडियो क्लिप भी वायरल हुआ जिसमें वह बता रही है कि दारोगा का कहना है कि आरोपित पैसे दे रहे हैं इसलिए कम से कम दो लाख रुपये खर्च करना होगा, तब कार्रवाई होगी। महिला ऑडियो में बता रही है कि अब तक करीब डेढ़ लाख रुपये दारोगा ने उसके घर आकर लिए पर किया कुछ नहीं। उसने आडियो में बताया कि वीडियो करीब एक महीने पुराना है और दारोगा उसकी मां के हाथ से डेढ़ हजार रुपये ले रहा है।

Next Story
Share it