Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अवध विश्वविद्यालय में कल कम्प्यूटर डाटा प्रोसेसिंग डेमो वर्कशॉप

अवध विश्वविद्यालय में कल कम्प्यूटर डाटा प्रोसेसिंग डेमो वर्कशॉप
X

प्रयोगात्मक परीक्षाओं की सुचिता और समय से परिणाम घोषित करने के लिए कुलपति की पहल

वासुदेव यादव

अयोध्या।अवध विश्वविद्यालय में अब प्रयोगात्मक परीक्षाओं का अंक परीक्षा के दिन ही ऑनलाइन फीड कर दिया जाएगा. विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य कल अपने कंप्यूटर सहायक के साथ डेमो कार्यशाला में उपस्थित रहेंगे.

डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने प्रयोगात्मक परीक्षा की शुचिता और समय से परीक्षा फल घोषित करने के लिए एक नई पहल लागू किया है. अब प्रयोगात्मक परीक्षाएं जिस दिन होगी उसी दिन परीक्षार्थियों का अंक ऑनलाइन फीड कर दिया जाएगा.

डेमोंसट्रेशन और परीक्षा तैयारियों के संबंध में कल विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में 11:00 बजे कंप्यूटर डाटा प्रोसेसिंग डेमो कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसमें विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य अपने टेक्निकल और कंप्यूटर सहायकों के साथ उपस्थित रहेंगे साथ ही विश्वविद्यालय के ईडीपी सेल और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

इस प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन डिजिटल डाटा प्रोसेसिंग के अंतर्गत परीक्षा तिथि के ही दिन अंको को अपलोड कर दिया जाता है.

अकादमिक सुधार समिति के सदस्य ओमप्रकाश सिंह ने कुलपति की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे शैक्षणिक गुणवत्ता बहाल होगी.

इस व्यवस्था के लागू हो जाने से मेधावी बच्चों को लाभ मिलेगा और शिक्षा के बाजारीकरण पर रोक लगेगी.

Next Story
Share it