Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

त्रिदिवसीय स्टार्टअप समिट ज्ञान कुम्भ शुरू...

त्रिदिवसीय स्टार्टअप समिट ज्ञान कुम्भ शुरू...
X

समिट से सहज सरल और कम पैसे वाला समाधान मिलेगा : जिलाधिकारी

ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिवों, लेखपालों, किसानों और विभिन्न शिक्षा संस्थानों-विद्यालयों के युवा विद्यार्थी रहे मौजूद

बांदा, 28 जनवरी। राजकीय मेडिकल कॉलेज में सोमवार से जिला विज्ञान क्लब के संयोजन में जिला प्रशासन की ओर से 30 जनवरी तक चलने वाला त्रिदिवसीय इन्नोवेशन एण्ड स्टार्टअप समिट ज्ञान कुम्भ शुरू हो गया। समिट में ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिवों, लेखपालों, किसानों और विभिन्न शिक्षा संस्थानों-विद्यालयों के युवा छात्र-छात्राओं ने बड़ी तादाद में शिरकत की।

कार्यक्रम के उद्घाटन पर बोलते हुए जिलाधिकारी हीरालाल ने कहा कि इस समिट में आये हुये इनोवेटर राहुल सिंह जैसों की मेहनत से बांदा जनपद के लोगों को सहज सरल और कम पैसे वाला समाधान मिलेगा। इस जिले की पहचान बदलने के लिए इस प्रकार की समिट का आयोजन आवश्य था। उन्होनें कहा कि इस कार्यक्रम के तहत करीब 500 स्थानीय कलाकारों को भी मंच प्रदान किया जा रहा है। इससे पूर्व कार्यक्रम के पहले चरण का शुभारंभ वैदिक रीतिरिवाज व द्वीप प्रज्वलन व फीता काट कर किया गया।

कार्यक्रम के दूसरे चरण के अन्तर्गत एलटी 3 प्रेमचन्द्र थियेटर में ग्रामीण व शहरी विकास विषय पर परिचर्चा में भैरो प्रसाद मिश्रा एमपी बांदा, ओपी भास्कर चीफ मैनेजर इलहाबाद बैंक, दिग्विजय सिंह इंण्डिया एंजल नेटवर्क के वाइस प्रेसीडेंट ने अपने विचार व्यक्त किये। एलटी 2 स्वामी नाथन थियेटर में कृषि व कृषि व्यवसाय विषय पर प्रकाश द्विवेदी, एमएलए बांदा सदर, डा0 यू एस गौतम, डा0 वीके गुप्ता, रामशरण वर्मा , प्रेम सिंह, दिलीप कुमार ने वक्तव्य दिया। एलटी 1 चरक थियेटर में आयोजित स्वास्थ्य चिकित्सा एवं स्वच्छता विषय पर राजकरन कबीर एमएलए नरैनी, डा0 मुकेश प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कालेज बांदा, पंकज कुमार ,रमेश राजपूत, विभा तिवारी, बीपी सिंह, ने अपने उदगार व्यक्त किये। इसी क्रम में एलटी 4 रामकृष्णनन थियेटन में शिक्षा एवं शिक्षा संबंधी साधन विषय पर कुंवर अनुपम सिंह एस पी महोबा, डा0 अशोक कुमार डा0 कमलेश तिवारी, हरि पीडी वर्मा ने विचार व्यक्त किये। एलटी 5 कलाम थियेटर में सामाजिक विकास के लिए तकनीक विषय पर चन्द्रपाल कुशवाहा एमएलए बबेरू, राधे लाल, डा0 राजीव गुप्ता, इंद्रेश प्रधान, राजदीप चौधरी, डा0 अनिल गुप्ता, जीपी सिंह, डा0 गौतम दिनकर व एस के सिंह ने बिचार व्यक्त किये। एम 1 वरूण थियेटर में जल संरक्षण एवं प्रबंधन विषय पर अखंड प्रताप सिंह, शरद कुमार सिंह, कमिशनर चित्रकूट धाम, पुष्पेन्द्र सिंह व रोहित कुमार श्रीवास्तव ने विचार व्यक्त किये। एम 2 लक्ष्मीबाई में सामाजिक/पारंपरिक/सांस्कृतिक विकास पर डा0गया प्रसाद कुलपति सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि विवि मेरठ, डा0 निशांत सक्सेना, डा0 विनोद शकर सिंह, ओपी महेश्वरी नेहा जैन आदि नें अपने विचार व्यक्त किये।

समिट में इन्नोवेश एक्सपो के तहत सौ स्टाल लगाए गए हैं। साथ ही 60 जिलों के विभिन्न विभागों के स्टाल भी यहां 40 निजी संस्थानों के स्टार्टअप स्टालों के संग लगाए गए हैं। विभिन्न स्थानों पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज के सात अलग-अलग स्थलों पर वैज्ञानिकों, विद्वानों, शिक्षकों, उद्योग विशेषज्ञों द्वारा लोगों को अभिनव तौर-तरीको से 28 सेमिनारों में रूबरू कराने का क्रम भी आज से प्रारम्भ हो गया।

Next Story
Share it