Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने बुजुर्ग पर धारदार हथियार से हमला किया

जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने बुजुर्ग पर धारदार हथियार से हमला किया
X

ईसानगर खीरी।

थाना ईसानगर क्षेत्र में बीते तीन नवम्बर की रात जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने 50 वर्षीय व्यक्ति के घर धावा बोलकर पहले धारदार हथियार से घायल कर दिया फिर गोली मार दी।घटना की सूचना पाकर मौके पर 100 पुलिस ने घायल को ईसानगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसका इलाज काफी दिनों तक चलता रहा।घायल के चचेरे भाई के द्वारा दी गई तहरीर पर थाना पुलिस ने मुक़दमा पंजीकृत तो पंजीकृत कर लिया पर आजतक उनपर कोई कार्यवाही न होने के बाद उक्त दबंग पीड़ित को फिर से जान से मारने की धमकी देने लगे।थाना पुलिस से न्याय न मिल पाने से मायूस पीड़ित ने अब पुलिस अधीक्षक महोदया से कार्यवाही करवाने की गुहार लगाई है।

थाना क्षेत्र के लौकाही मल्लापुर निवासी मुन्ने पुत्र मज़ीद 50 की अपने ही गांव के जाबिर से कॉफ़ी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था।जिसको लेकर कई बार मारपीट लड़ाई झगड़ा भी हो चुका था।इन लड़ाई झगड़ों के बीच जाबिर द्वारा मुन्ने को कई बार जान से मारने की धमकी भी दी जा चुकी थी।उसी धमकी को सच साबित करने के लिए बीते तीन नवम्बर की रात जाबिर ने अपने साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर देर रात लगभग 12 बजे मुन्ने के घर धावा बोलते हुए घर के बाहर सो रहे मुन्ने को गालियां देते हुये पहले तो धारदार हथियार से हमला करके घायल किया फिर उसके गोली मार दी।गोली मुन्ने के बाये हाँथ में लगी वहीं दाहिना हाँथ धारदार हथियार के वार से घायल हो गया था।गोली की आवाज सुनकर घर के सभी सदस्य जागकर शोर मचाने लगे व घर मे मौजूद बच्चों ने डायल 100 पुलिस को सूचना दी थी।शोर सुनकर जैसे ही पड़ोस के लोग व पुलिस मुन्ने के घर पर पहुँच पाती उससे पहले ही हमलावर भाग निकले।घटना की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुँची डायल 100 पुलिस ने मुन्ने को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ईसानगर में भर्ती कराया था जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जहां काफी दिनों तक उसका इलाज जारी रहने के बाद वह सही हो पाया था। घायल मुन्ने के चचेरे भाई जाकिर द्वारा गांव के ही झुर्रा पुत्र साबित,जाबिर पुत्र छोटकन्नू,व शमी पुत्र जाबिर व शमसुद्दीन पुत्र इश्हाक की नामज़द तहरीर थाने में देकर न्याय की गुहार लगाई थी।जिस पर थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विभिन्न संगीन धाराओं में मुक़दमा पंजीकृत तो कर लिया पर आजतक दबंगों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हो गए और फिर से पीड़ित को डराने धमकाने का कार्य शुरू कर दिया।थाना पुलिस से कई महीनों बाद भी न्याय न मिल पाने के बाद पीड़ित ने अब पुलिस अधीक्षक महोदया को लिखित शिकायती पत्र देकर उक्त दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।अब देखना ये होगा कि तेज़तर्रार पुलिस अधीक्षक महोदया पीड़ित को न्याय दिला पाती है कि बेख़ौफ़ दबंगों के आगे थाना पुलिस की तरह ही उन्हें बेख़ौफ़ अपराध करने के लिए छोड़ने का कार्य करती है।ये तो आने वाला समय ही बतायेगा।फ़िलहाल पीड़ित परिवार दबंगों के खौफ में अपना जीवन यापन करने के लिए बेबस नजर आ रहा है।

Next Story
Share it