Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बसपा ने शिवकुमार को दिखाया बाहर का रास्ता – लगाया पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप

बसपा ने शिवकुमार को दिखाया बाहर का रास्ता – लगाया पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप
X

सुल्तानपुर: आगामी लोकसभा की तैयारियों में जुटी बसपा समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर एक और जहां भाजपा को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है वहीं सुल्तानपुर में बसपा के कद्दावर नेता जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह के पति को शनिवार को मंडल कोऑर्डिनेटर के आदेश पर जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार गौतम ने बाहर का रास्ता दिखा कर राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी । जिले के राजनीतिक पंडितों खासतौर पर गठबंधन के अनन्य समर्थकों को यह फैसला कतई गले नहीं उतर रहा ।बताते चलें शिव कुमार सिंह जिले में बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेताओं में जाने जाते हैं इसौली विधानसभा में मजबूत पकड़ के साथ-साथ जिले भर में उनके हजारो समर्थक मौजूद है यही नहीं जिले में शिव कुमार सिंह की छवि एक सरल स्वभाव के अग्रणी समाज सेवी के साथ धनाढ्य व्यक्ति की है । निष्कासन की सूचना के बाद सक्रिय सूत्रों के अनुसार हाल ही में बसपा में शामिल हुए एक बाहुबली विधायक के इशारे पर प्रदेश अध्यक्ष व मंडल कोऑर्डिनेटर ने जिलाध्यक्ष को इन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए बाहर करने का निर्देश जारी किया था ।।

कई दिग्गज छोड़ चुके बसपा का दामन

प्रदेश के कद्दावर नेताओं में शुमार बसपा शासन में मंत्री रहे विनोद सिंह बसपा कैडर बड़े नेता पूर्व विधायक भगेलू राम जयसिंहपुर से विधायक रहे पूर्व मंत्री ओपी सिंह के बसपा से बाहर होने से पार्टी काफी कमजोर हुई है । बसपा से बाहर हुए नेताओं विनोद सिंह ,ओपी सिंह ,भगेलू राम व शिवकुमार का गठजोड़ आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन की हवा निकालने के लिए काफी होगा ।

निष्कासित थाम सकते है कमल का दामन

भाजपा के खेमे में शिव कुमार सिंह के बाहर होने से खुशी का माहौल है भारतीय जनता पार्टी के जिले के कद्दावर नेता ने कहा भाजपा सुल्तानपुर में विजय पताका फहराएगी आगामी कुछ दिनों में कई दिग्गजो के भाजपा में शामिल होने की ओर इशारा कर दिया है ।

कांग्रेस ने भी कसी कमर

कांग्रेस भी सुल्तानपुर की सीट को लेकर सक्रिय हो गई है यहां पर क्षत्रिय प्रत्याशी के रूप में एक बार फिर डॉक्टर संजय सिंह की दावेदारी चर्चा में है तो जातिगत व फील्ड सर्वे के बाद पिछड़ा वर्ग से प्रत्यासी उतारने पर दिल्ली में बैठे नेताओं में चर्चा शुरू हो गई है । प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर को भी सर्वे कर फरवरी के पहले सप्ताह तक रिपोर्ट देने को कहा गया है ।

कमला यादव होंगी बड़ा फैक्टर

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने लोकसभा प्रत्याशी के रूप में जिला पंचायत सदस्य कमला यादव को प्रत्याशी बनाने का ऐलान कर दिया है जिसके बाद सजातीय वोट सहेजने पिछड़े वर्ग को साधने में जुट गई है आगामी इलेक्शन में यह बड़ा फैेक्टर साबित हो सकती है ।

Next Story
Share it