Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

STF के हत्थे चढ़ा बलिया का इनामी अजीत यादव

STF के हत्थे चढ़ा बलिया का इनामी अजीत यादव
X

वाराणसी : एसटीएफ यूनिट ने शनिवार देर शाम सारनाथ थाना अंतर्गत लेढ़ूपुर से बलिया के इनामी बदमाश अजीत यादव को गिरफ्तार किया है. अजीत पर बलिया पुलिस ने 25 हजार और मऊ पुलिस ने 15 हजार का पुरस्कार घोषित किया था. एसटीएफ की टीम ने अजीत के पास से .32 बोर की देसी पिस्टल, दो कारतूस, तीन मोबाइल और 1700 रुपये बरामद किए हैं. एसटीएफ के डिप्टी एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि साल 2012 में पंकज यादव का शागिर्द बन कर अजीत ने जरायम जगत में कदम रखा.

इसके साथ ही उसने मऊ कचहरी में अधिवक्ता अफजल अली की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी थी. 2014 में मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र में शराब ठेकेदार रोमी की और 2015 में मनिराम सिंह की हत्या की थी. 2015 में मऊ के सरायलखंसी थाना के भलया निवासी रीसू सिंह की हत्या का भी आरोपी अजीत है. जून 2018 में मऊ के इनामी बदमाश रामाश्रय यादव के कहने पर अजीत ने बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र में एक सराफा कारोबारी को गोली मारकर लूटपाट की थी.

2018 में मऊ के घोसी थाना क्षेत्र निवासी सुनील यादव के कहने पर चुनावी रंजिश में अजीत ने अमरनाथ यादव पर जानलेवा हमला किया था. 2018 में मऊ जिले के घोसी थाना क्षेत्र निवासी एक चिकित्सक की हत्या का आरोप अजीत पर है. 2018 में ही घोसी थाना के मोहम्मदपुर हसनपुर निवासी रामदास यादव को अजीत ने जान से मारने की धमकी दी थी. फिलहाल पुलिस इनामी बदमाश से पूछताछ कर रही है.

Next Story
Share it