Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रेलवे ने एक दिन में तैयार कर दिया क्रॉसिंग के नीचे अंडरपास

रेलवे ने एक दिन में तैयार कर दिया क्रॉसिंग के नीचे अंडरपास
X

गोरखपुर । नौतनवां रेलमार्ग पर अनमैंड क्रॉसिंग मंगलपुर में बुधवार को अंडरपास बनकर तैयार हो गया। इसके लिए रेलवे प्रशासन ने ब्लॉक लिया था। दस घंटे के भीतर रेलवे की टीम ने अंडरपास को तैयार कर दिया। हलांकि इस दौरान गोरखपुर-नौतनवां और गोरखपुर-बढऩी रेलमार्ग पर दिनभर ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहा। यात्री परेशान रहे। रात 8.30 बजे के आसपास ट्रेनों का आवागमन शुरू हुआ तो रेलवे और आम यात्रियों ने राहत की सांस ली।

बुधवार की सुबह लगभग दस बजे से ही निर्माण कार्य शुरू हो गया। रेलवे के इंजीनियरों ने रेल लाइन की करीब 15 मीटर पटरी को काटकर निकाल दिया। क्रेन की सहायता से पटरियों के नीचे बाक्स सेट कर दिए गए। इस कार्य में तीस रेलकर्मी और लगभग 40 मजदूर लगे थे। इसके अलावा दो पोकलेन, दो जेसीबी, तीन क्रेन लगाए गए थे। इस मौके पर सहायक मंडल इंजीनियर बीपी सिंह, सीनियर सेक्शन इंजीनियर श्याम बिहारी, सुवेश सिंह और रेलवे सुरक्षा बल के जवान मौजूद थे। इतने कम समय में अंडरपास तैयार होने पर लोग रेलवे टीम की सराहना कर रहे हैं।

Next Story
Share it