Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बीएसएफ के खाने पर सवाल उठाने वाले जवान तेज बहादुर के बेटे ने किया सुसाइड

बीएसएफ के खाने पर सवाल उठाने वाले जवान तेज बहादुर के बेटे ने किया सुसाइड
X

बीएसएफ में खराब खाने पर सवाल उठाने वाले जवान तेज बहादुर यादव के 22 वर्षीय बेटे रोहित ने गुरुवार रात सुसाइड कर लिया। हरियाण के रेवाड़ी स्थित अपने आवास में रोहित ने खुद को गोली मारी ली। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था। पिता तेज बहादुर इस समय प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में गए हुए हैं वहीं मां शर्मिला देवी अपने ऑफिस गई हुई थी।

रोहित दिल्ली विश्वविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था और दो दिन पहले ही अपने घर आया था। गुरुवार की शाम शर्मिला देवी घर पहुंची रोहित का कमरा अंदर से बंद मिला। उन्होंने रोहित को आवाज दी तो उसने कमरा नहीं खोला। इसके बाद रोहित की मां ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रोहित के कमरे का दरवाजा तोड़ा। पुलिस ने बताया कि कमरे के अंदर रोहित का गोली लगा शव बेड पर पड़ा हुआ था और उसके हाथ में एक रिवाल्वर। गोली सिर में लगकर आर-पार हो गई थी। पुलिस ने रिवाल्वर को कब्जे में लेकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी रोहित के पिता तेज बहादुर को दे दी है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रिवाल्वर लाइसेंसी है अथवा अवैध इसकी जांच की जा रही है। चूंकि तेज बहादुर बीएसएफ से सेवानिवृत्त थे इसलिए उनको बाद में लाइसेंसी रिवाल्वर मिल जाती है। फिलहाल प्रथम दृष्टि को देखते हुए पुलिस ने इस आत्महत्या बताया है।

Next Story
Share it