Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, दलित उत्पीडन का केस दर्ज कर 12 गिरफ्तार

X

जौनपुर जिले के खाखोपुर गांव में बुधवार की रात दो पक्षों के बीच हुआ विवाद बड़े बवाल का कारण बना। कोतवाली क्षेत्र के खाखोपुर बाजार में पेड़ काटने के विवाद में गुरुवार सुबह दो पक्षों में लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले। प्रधान और समर्थकों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। इसमें दो लोग घायल हो गए। एक घर में तोड़फोड़ भी की।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठियां भांजी और हवाई फायरिंग की। दोनों तरफ से 12 लोग गिरफ्तार कर लिए गए। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। खाखोपुर के प्रधान श्याम बहादुर गौतम की बाजार में अंडे की दुकान है। बुधवार की रात हरा पेड़ काटने के विवाद में इसी दुकान पर सुमित कुमार सिंह से मारपीट हो गई थी।

इसमें प्रधान, उनके परिवार की प्रमिला, प्रभाकर, बिहारी लाल, अंकित, पंकज, धर्मराज घायल हो गए थे। दूसरे पक्ष से जयप्रकाश सिंह और सुमित घायल हुए थे। रात में ही दोनों पक्षों ने केस दर्ज करा दिया था। इसी घटना को लेकर गुरुवार सुबह ग्राम प्रधान पक्ष से बाहरी लोग आ गए और दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला बोल दिया।

तब दूसरे पक्ष से भी लोग जुट गए और ईंट पत्थर चलने लगे। इसमें सूर्यवंश सिंह और विजय सिंह घायल हो गए। मधुसूदन पांडेय के घर में तोड़फोड़ की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठियां भांजी और हवाई फायरिंग की, तब भीड़ हटी। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय ने बताया कि दोनों तरफ से मारपीट, बलवा और दलित उत्पीड़न का केस दर्ज कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

खाखोपुर बाजार में बंद हो गई थी दुकानें

खाखोपुर बाजार में पहले बुधवार और फिर गुरुवार को दो पक्षों में मारपीट व बवाल के बाद दिन में बाजार की दुकानें बंद हो गईं। बाजार में एक छोर से दूसरे छोर तक सन्नाटा पसर गया। सिर्फ पुलिस के जवान और पुलिस की गाड़ियां ही दिख रही थीं। यहां तक की बैंक में भी लोग नहीं दिखे। काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक की शाखा के अंदर से ताला बंद कर अंदर ही बैठे रहे।

पुलिस के अधिकारी भ्रमण करते रहे। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खाखोपुर बाजार में हुए मारपीट और बवाल के मामले में पुलिस ने तीन अलग अलग अलग मुकदमा दर्ज कर 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि बुधवार और गुरुवार को दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी।

ग्राम प्रधान श्याम बहादुर गौतम की तहरीर पर पुलिस ने प्रमोद कुमार सिंह, छोटे सिंह, कल्लू सिंह, मुन्नू सिंह , राहुल सिंह और रोहित सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे पक्ष के जय प्रकाश सिंह की तहरीर पर पुलिस ने श्याम बहादुर गौतम, अंकित, पंकज, कमलेश, धर्मराज, राजेंद्र, भास्कर जग्गा के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जबकि योगेश पांडेय के घर में हुई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने योगेश की तहरीर पर केस दर्ज कर भीम आर्मी सेना के लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। तीनों मुकदमे में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।

अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह जगह दबिश दे रही है। जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है उसमें पुलिस ने ग्राम प्रधान के पक्ष से प्रभाकर और धर्मेंद्र के साथ ही भीम आर्मी के रमेश कुमार, राहुल कुमार निवासी गांव करियाव थाना मीरगंज, आनन्द कुमार निवासी सहरवा थाना बरसठी, अवधेश और करिया, निवासी दरापुर थाना मीरगंज, पंकज निवासी दरापुर थाना पंवारा, सुजीत गौतम निवासी गोपालपुर थाना बरसठी, चन्द्रशेखर निवासी गोपालपुर मडियाहूं को तथा दूसरे पक्ष से जयप्रकाश सिंह और सुमित कुमार पुत्र राजेश कुमार सिंह निवासी खाखोपुर को गिरफ्तार किया है। गांव में तनाव को देखते हुए सर्किल के सभी थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय ने बताया कि दोनों तरफ से मारपीट, बलवा और दलित उत्पीडन का केस दर्ज कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Next Story
Share it