Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सोनभद्र : प्रसपा का जिला महासचिव गिरफ्तार, पांच हजार का घोषित था ईनाम

सोनभद्र : प्रसपा का जिला महासचिव गिरफ्तार, पांच हजार का घोषित था ईनाम
X

सोनभद्र- रंगदारी एवं अवैध वसूली के लिए मारपीट, तोडफ़ोड़ एवं जानलेवा हमले के आरोपी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव जितेंद्र सिंह उर्फ राजन को पुलिस ने बुधवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया। टेंगरा मोड़ (रामनगर) से गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बिचपई स्थित आवास से घटना में प्रयुक्त देसी रिवाल्वर-कारतूस भी बरामद कर लिये गये। बृहस्पतिवार को गिरफ्तारी सार्वजनिक करने के साथ ही, कामयाबी पाने वाली पुलिस टीम को घोषित पांच हजार के नकद ईनाम से नवाजा गया।

पत्रकारों से मुखातिब एएसपी अरूण कुमार दीक्षित ने बताया कि 2012 में चर्चित अंशु राय हत्याकांड के मुख्य आरोपी जितेंद्र सिंह राजन पिछले कई माह से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहकर फरार चल रहा था। गत 21 अक्तूबर 2018 को उसने अपने गिरोह के सदस्यों के साथ अवैध वसूली के लिए लोढ़ी स्थित प्रवर्तन कार्यालय (खनन बैरियर) कर्मचारियों को डराते-धमकाते हुए कार्यालय का कंप्यूटर क्षतिग्रस्त कर दिया।

इसके बाद गत आठ जनवरी की रात साढ़े दस बजे गिरोह के सदस्यों के साथ डायट के पास संजय सिंह निवासी राबटर्सगंज को रोककर रंगदारी की मांग की। असलहे से फायरिंग के साथ राड और लाठी से जानलेवा हमला कर संजय को लहूलुहान कर दिया। उसके वाहन को भी क्षत्रिस्त कर दिया। दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी रही।

उसकी फरारी को देखते हुए एसपी की तरफ से पांच हजार का इनाम भी घोषित किया गया। इसके बाद स्वाट टीम प्रभारी विनय कुमार सिंह और प्रभारी निरीक्षक राबटर्सगंज चंद्रप्रकाश पांडेय की अगुवाई में संयुक्त टीम का गठन किया गया।

मिली सूचना के आधार पर बुधवार की शाम सवा छह बजे टेंगरा मोड़ से राजन को दबोच लिया गया। राबटर्सगंज कोतवाली के साथ ही भदोही के ज्ञानपुर, मिर्जापुर के कटरा कोतवाली में उसके खिलाफ अब तक कुल 12 मामले दर्ज हो चुके हैं।

Next Story
Share it