Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

समाजवादी विकास, विज़न व समाजवादी न्याय पदयात्रा तब्दील हुई हर्ष यात्रा में..

समाजवादी विकास, विज़न व समाजवादी न्याय पदयात्रा तब्दील हुई हर्ष यात्रा में..
X

सपा-बसपा की कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गले मिलकर शुभकामना दी और मिठाई खिलाई।

अजीत यादव विधायक के नेतृत्व में 200 पदयात्रियों का गाजीपुर से वाराणसी, जौनपुर, आज़मगढ़, मऊ और बलिया तक जाने वाली बी0पी0 मण्डल पदयात्रा का काशी पहुचने पर सपाजनों ने किया भव्य स्वागत।

वाराणसी । आज जैसे ही लखनऊ एक होटल में संयुक्त प्रेस वार्ता में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० श्री अखिलेश यादव जी एवं बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो सुश्री मायावती जी द्वारा गठबंधन होने की घोषणा की ख़बर सपा-बसपा कार्यकर्ताओं को मिली, दोनों दलों के नेता एवं कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे।

समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेशव्यापी समाजवादी विज़न, विकास एवं सामाजिक न्याय पद यात्रा के कार्यक्रम में आज छठवें दिन उत्तरी विधान सभा के वार्ड जगतगंज, लल्लापुरा खुर्द एवं लहरतारा के पूर्वघोषित कार्यक्रम के अंतर्गत समाजवादियों का जत्था पदयात्रा के रूप में तेलियाबाग-मलदहिया मोड़ के तिराहे से प्रारंभ होकर तीनों वार्डो के गली-गली के मकानों एवं दुकानों में जनता के बीच जाकर अपील वितरण, नुक्कड़ सभा एवं चौपाल के माध्यम से सपा नेता व कार्यकर्ता भाजपा सरकार के वादाख़िलाफ़ी एवं पूर्व की सपा में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी द्वारा किये जनकल्याणकारी कार्यो का प्रचार-प्रसार किया।

रास्ते मे जैसे ही संचार माध्यम एवं सोशल मीडिया द्वारा सपा-बसपा गठबंधन की ख़बर प्रसारित होने की खबर आई तो खुशी में कार्यकर्ता अतिउत्साहित हो गए और पद यात्रा-हर्ष यात्रा में तब्दील हो गयी। वहाँ पर बसपा के नेता व कार्यकर्ता पदयात्रा में सम्मिलित हो गए और एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी, मिठाई खिलाई और नुक्कड़ सभा की।

नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए सपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने कहा कि देश-प्रदेश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है, यह समान विचारधारा वाले दो दलों का मिलन नहीं बल्कि दो दिलों का गठबन्धन है, पिछड़ों व दलितों का यह महागठबंधन देश मे नया इतिहास लिखने वाला है

अब सपा और बसपा के कार्यकर्ता के साथ दिल से दिल मिलाकर कार्य करेंगे और आगामी लोक सभा चुनाव में समाज को बांटने वाली केन्द्र की भाजपा सरकार को देश की सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।

सभा को बसपा नेता विष्णु दयाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बहन सुश्री मायावती ने देश व प्रदेश के गरीबों, किसानों, मजदूरों, मजलूमों और दलितों की की आवाज़ हैं, आज इस गठबंधन से देश व प्रदेश की राजनीति में एक नया आयाम स्थापित हुआ है। यह गठबंधन भाजपा को केन्द्र की सत्ता से बाहर करने में निर्णायक भूमिका अदा करेगी।

कैंट विधानसभा वाराणसीके जोन नंबर-08 के संबंधित तीनों वार्डों क्रमस(वार्ड नंबर-73 लल्लापूरा, वार्ड नंबर-52-काजीपुरा खुदृ,वार्ड नंबर-32-सिगरा) के टीम लीडर * श्री संजय गुप्ता (सपा-प्रदेश सचिव) व श्री हारुण अंसारी (पार्षद-लल्लापुर-यूथ ब्रिगेड महानगर अध्यक्ष- मुख्यसचेतक सपा पार्षद दल)* के नेतृत्व में माता कुंड लल्लापुरा, पर समाजवादी पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता एकत्रित हुए और पदयात्रा का शुभारंभ समाजवादी पार्टी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव श्री आशुतोष सिंहा ने हरी झंडी दिखाकर किया

पदयात्रा के माध्यम से पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की अपील के साथ-साथ अपने हाथों में तख्तियो के माध्यम से केंद्र की भाजपा सरकार को उनकी जुमलेबाजी याद दिलाने का कार्य किया गया

और जनता को याद दिलाने कि पिछले 4 साल की केंद्र सरकार ने 2014 में इनके द्वारा किए गए एक भी वादे अब तक नहीं पूरे किए गए किए। साथ ही साथ पूर्व की लोकप्रिय सपा सरकार के जन कल्याणी योजनाओं को घर घर एवं प्रतिष्ठानों(दुकानों) में पहुंचकर याद दिलाने का कार्य किया।

पदयात्रा माता कुंड तिराहे से प्रारंभ होकर सर्वप्रथम वार्ड नंबर 73 लल्लापुरा होते हुए वार्ड नंबर 52 काजीपुर खुर्द और वार्ड नंबर 32 सिगरा के क्षेत्र में समाप्त हुई।

पदयात्रा में मुख्य रूप से संजय गुप्ता,शंकर विशनानी, हारून अंसारी, बाबू सोनकर, जितेंद्र यादव, आशुतोष सिन्हा, विवेक यादव, पूजा यादव ,वैभव अग्रहरी, आलोक यादव, दिलीप कश्यप, आशीष शर्मा, जमाल अंसारी, सैफ अली अंसारी तौसीफ अंसारी, अब्दुल कलाम, शिव कुमार, बच्चों खान आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें।

बीपी मण्डल पदयात्रा पहुँची काशी

वाराणसी। दिनांक 09 जनवरी से 24 जनवरी 2019 तक चलने वाली गाजीपुर से वाराणसी, जौनपुर, आज़मगढ़ से बलिया तक चलने वाली बी0पी0 मण्डल पदयात्रा का वाराणसी जनपद के प्रवेश पर हुआ जोरदार स्वागत।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रनेता अजीत यादव विधायक के नेतृत्व में लगभग 500 की संख्या में समाजवादी पार्टी के नौजवान गाजीपुर से समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी द्वारा सरकार में किये गए जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यो का प्रचार-प्रसार करते हुए बी0पी0मण्डल सामाजिक न्याय पदयात्रा आज डुबकियां से आशापुर चौराहे से होते हुए पहड़िया, पाण्डेयपुर चौराहे से हुकुलगंज रोड पर स्थित तुलसी निकेतन स्कूल में पहुँची। कल रविवार प्रातः 10 बजे यह पदयात्रा भोजूबीर से बाबतपुर के लिए प्रस्थान करेगी।

पदयात्रा का स्वागत जिलाध्यक्ष डॉ0 पीयूष यादव, महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, प्रदेश सचिव प्रदीप जायसवाल, आनन्द मोहन (गुड्डू यादव), संजय मिश्रा, राधा कृष्ण (संजय यादव), दीपक यादव लालन, अवनीश यादव विक्की, जियालाल राजभर, अजय प्रकाश राजू, डॉ0 रमेश राजभर, मनोज यादव गोलू, अनुराग यादव निशु, मयंक यादव, शुभम यादव, भीष्म नारायण यादव आदि जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया थे।

पदयात्रा एवं हर्ष यात्रा में मुख्य रूप से राजकुमार जायसवाल, लक्ष्मीकांत मिश्र (किशमिश गुरु), प्रदीप जायसवाल, राजू यादव, राजेन्द्र त्रिवेदी, दीपक यादव लालन, अवनीश यादव विक्की, जियालाल राजभर, दीपचन्द गुप्ता, अजय प्रकाश राजू, वीरेन्द्र सिंह मोनू, अरविन्द सिंह, विकास यादव बच्चा, संदीप यादव, चंदन सोनकर, विशाल विश्वकर्मा, हिमांशु, अंकित जायसवाल, सत्यनारायण यादव, प्रभाकर यादव, शुभम सेठ, जनार्दन यादव, मक्खन यादव, गौरव शर्मा, दिव्यांश यादव, कृष्णा यादव, मनोज यादव, प्रशांत जायसवाल, काजू सिंह, गौरव रघुवंशी, आमोद सिंह, विजय जायसवाल, शुभम सेठ, अनिल गुप्ता, जुगनू गुप्ता, अभिषेक प्रताप सिंह विपिन, श्रेयांश यादव, अक्षय यादव, अजीत यादव, अभिषेक यादव, सुरेश यादव, गुड्डू क्रिश्चियन, रजनीश पांडेय, टिंकल सिंह, अभि यादव, प्रतीक यादव, विशाल यादव, अभिनव यादव, मो0 शिबू, स्वर्णिम जायसवाल, सुनील जायसवाल, मृतुन्जय जायसवाल, अर्जुन गुप्तासुनील अहमद, महेश तिवारी, राजेश यादव, विजय यादव व्यापार सभा, अजय राजू, मनोज यादव सारंग, सुरेश यादव अकथा, राजित यादव राजू, मुकेश यादव मुरली,अरविंद यादव मुन्ना, शाबनुल मोअज्जम, अजय यादव नाटे, प्रमोद राय, सत्यनारायण यादव, विजय टाटा, काशी यादव, बचानू सोनकर, गणेश यादव, वीरेंद्र यादव, अमन यादव, रवि मौर्या,आशुतोष यादव, राहुल यादव, सुरेश विश्वकर्मा, अशोक यादव आदि शामिल थे।

Next Story
Share it