Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

समाजवादी विकास विजन : आयोजित हुई चौपाल

समाजवादी विकास विजन : आयोजित हुई चौपाल
X


बहराइच । समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार किसान विरोधी है। जिसके कारण आज सबसे ज्यादा परेशान किसान देखा जा रहा है। कानून व्यवस्था चौपट, मंहगाई चरम पर है। दोनों सरकारें पूरी तरह से फेल साबित हुई है। पूंजीवाद बढ़ा है। गरीब और गरीब तथा अमीर और अमीर होता जा रहा है लेकिन सरकार देश को हिन्दू मुस्लिम में बांट रही है । इस अंतर को अगर कोई खत्म कर सकता है तो वह अखिलेश यादव है। नानपारा विधानसभा के ग्राम बेतनिया नेवादापूरे कस्वाती व रामपुर धोबियाहार में समाजवादी विकास विजन एवम सामाजिक न्याय कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित जनसभा में जिलाध्यक्ष ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला ।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में जनता से वादा किया था कि किसानों के कर्जे माफ करेंगे, प्रत्येक खाते में 15 लाख रुपये पहुंचायेेंगे। प्रतिवर्ष 2 करोड़ नवजवानों को रोजगार देंगे, भ्रष्टाचार समाप्त करने, किसानों की फसलों का उत्पादन लागत से डेढ़ गुना मूल्य देने के साथ ही मंहगाई कम करेंगे लेकिन भाजपा सरकार ने एक भी वादा पूरा नही किया जिसके कारण भाजपा हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि भारत की राजनीति में अखिलेश यादव ही ऐसे नेता है जो वादा करते है तो निभाते है वह गांव गरीब की खुशहाली की बात करते है आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने ज्ञान विज्ञान उदारता के कारण देश मे चर्चा का विषय बने हुए है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नानपारा विधानसभा प्रभारी जयंकर सिंह ने कहा कि भाजपा जुमलेबाजों की सरकार है। प्रधानमंत्री द्वारा किए गए वादे अभी तक पूरे नहीं हुए और न ही किसी के खाते में 15 लाख नहीं आए। समाजवादी पार्टी की सरकार ने विकास के पथ पर कार्य किया है । इस दौरान चन्द्र प्रकाश वर्मा अव्वल अंसारी पंकज वर्मा पेशकार यादव रामानन्द दशरथ लोधी विवेक मिश्रा राहुल सक्सेना बुधराम फौजदार प्रेमकुमार शोभाराम सूबेदार राम सहारे रहमत उल्ला अशोक कृपाराम यादव मौजूद रहे ।

Next Story
Share it