Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

साल 2019 का सबसे पहला सूर्यग्रहण 5 जनवरी, 2019 को होगा -(प्रेम शंकर मिश्र)

साल 2019 का सबसे पहला सूर्यग्रहण 5 जनवरी, 2019 को होगा -(प्रेम शंकर मिश्र)
X

साल 2019 का प्रथम सूर्य ग्रहण 6 जनवरी दिन रविवार को पड़ेगा। भारतीय समयानुसार सायंकाल 05 बजकर 05 मिनट से रात्रि 09 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। यह आंशिक सूर्य ग्रहण है।यह ग्रहण चीन,जापान,कोरिया,रूस इत्यादि कुछ देशों में दिखेगा। भारत में यह ग्रहण दृश्य नहीं है।

इसके बाद 21 जनवरी को चंद्रग्रहण होगा जो दिन के समय में लगेगा।

मगर भारत में यह दोनों ही नजर नहीं आएंगे।

Next Story
Share it