Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जौनपुर BSA, BEO को गुणवत्ताकार्य के लिए मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

जौनपुर BSA, BEO को गुणवत्ताकार्य के लिए मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
X

जौनपुर। मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जौनपुर में संचालित अभिनव विद्यालयों के सफल प्रयोग को गत वर्ष राष्ट्रीय शैक्षिक प्रशासन संस्थान की टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया था। जिसके उपरांत 04 जनवरी शुक्रवार को नईदिल्ली में मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा अभिनव विद्यालयों के सफल प्रयोग के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेंद्र सिंह, तत्कालीन खंड विकास अधिकारी रुद्र प्रताप

यादव, खण्ड शिक्षा अधिकारी ममता सरकार को शैक्षिक प्रशासन में नवाचार के लिए वर्ष 2017-18 का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया।

विदित हो कि रुद्र प्रताप यादव मौजूदा समय में बाराबंकी जिले में देवा ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी है। बीएसए डॉ. राजेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में शैक्षिक नवाचार के लिए और प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने में केंद्र सरकार की पहल पर यह पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार मिलते ही जिले में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्य, चंद्रशेखर यादव, धनंजय सिंह, डॉ. चन्द्रजीत मौर्य सहित तमाम शिक्षक उन्हें फोन कर बधाई दे रहे है।

Next Story
Share it