Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सन्धि, युद्ध विराम ,सुलह के बाद ....DGP उत्तर प्रदेश ने UP आईपीएस का ग्रुप लेफ्ट किया, मची खलबली

सन्धि, युद्ध विराम ,सुलह के बाद ....DGP  उत्तर प्रदेश ने UP आईपीएस का ग्रुप लेफ्ट किया, मची खलबली
X

यूपी आईपीएस के व्हाट्सएप ग्रुप पर अफसरों द्वारा एक दूसरे पर कीचड़ उछालने के बाद मामला सुलझने व सन्धि के बाद उत्तर प्रदेश डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने ग्रुप लेफ्ट कर दिया है। जिसके बाद अफसरों में खलबली मच गई है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुए व्हाट्सएप के स्क्रीन शॉट के अनुसार, आईपीएस अफसर एक दूसरे की कारगुजारियों को अपने अहम को संतुष्ट करने और फायदा पाने के लिए प्रसारित कर रहे थे। मामला मीडिया में आने के बाद अफसरों ने इस पर सुलह कर लिया था और आगे इस तरह की हरकतें न करने की बात भी कही थी। हालांकि, डीजीपी के ग्रुप छोड़ने के बाद अफसरों में खलबली मच गई।

आईपीएस जय नारायण सिंह ने ग्रुप पर आईपीएस सुजीत पांडेय से माफी मांगी और कहा कि ग्रुप में डाला गया वीडियो सही नहीं था। जिस पर सुजीत पांडेय ने कहा कि अपनी गलती मानना अच्छी बात है। हमें इस मसले को यहीं खत्म कर देना चाहिए और ध्यान रखना चाहिए कि आगे फिर कभी ऐसा न हो।

आपको बता दें कि मामले की शुरुआत प्रमुख सचिव गृह की एक रिपोर्ट को लेकर हुई। रिपोर्ट को आईपीएस अफसर आदित्य मिश्रा ने आईपीएस अफसरों के ग्रुप पर साझा कर दिया था। इसके बाद तमाम अधिकारी इस मामले में राय रखने लगे और एक दूसरे पर टिप्पणी करने लगे। इनमें इन अफसरो ने एक दूसरे की पोल खोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Next Story
Share it