Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

UPTET-2018: शिक्षक भर्ती को लेकर हाईकोर्ट में फैसला सुरक्षित

UPTET-2018: शिक्षक भर्ती को लेकर हाईकोर्ट में फैसला सुरक्षित
X

प्रयागराज । यूपीटीईटी 2018 मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की डबल बेंच ने फैसला सुरक्षित कर लिया है। अब पुनः कल शनिवार को फिर छुट्टी के दिन कोर्ट खुलेगा और सुबह 10 बजे फैसला सुनाया जाएगा।उल्लेखनीय है कि छह जनवरी को सरकारी प्राइमरी स्कूलों में होने वाली 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती की परीक्षा होने जा रही है। इसको लेकर तैयारियों जोरों पर है। इसको लेकर परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने सभी जिलों को प्रश्न पत्र, अभ्यर्थियों की सूची और उपस्थिति पत्र आदि भेज दिया है। कोर्ट के इस निर्णय पर रविवार को प्रस्तावित परिषदीय स्कूलों की 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा निर्भर है।

शिक्षामित्र भी होने हैं शामिल

खास बात यह है कि शिक्षामित्र में परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। उन्हें आयु सीमा में छूट मिलेगी। प्रदेश सरकार ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। उन्हें अलग से ऑफलाइन प्रवेशपत्र जारी किए जाएंगे। जिन शिक्षामित्रों ने प्रशिक्षण योग्यता के कॉलम में गलत कोड भर दिया, उन्हें भी ऑफलाइन प्रवेश पत्र दिए जाएंगे। दरअसल, कई शिक्षा मित्रों ने अपनी प्रशिक्षण योग्यता दूरस्थ बीटीसी की जगह विशिष्ट बीटीसी भर दी थी। जिस कारण उन्हें आयु सीमा में छूट का लाभ नहीं मिला और आवेदन भी निरस्त कर दिया गया।

परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा

बता दें कि नियमानुसार शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी ही भर्ती के पात्र हैं, लेकिन शिक्षामित्र रिटायर होने की आयु तक आवेदन के पात्र हैं। जिन अभ्यर्थियों को कोर्ट के आदेश पर परीक्षा में शामिल किया जा रहा है, उन्हें भी पांच जनवरी तक ऑफलाइन प्रवेश पत्र दिए जाएंगे। इस बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारी लगातार परीक्षा व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।

Next Story
Share it