Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की बात मुंगेरीलाल का हसीन सपना जैसा: स्मृति ईरानी

राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की बात मुंगेरीलाल का हसीन सपना जैसा: स्मृति ईरानी
X

एकदिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के अगला प्रधानमंत्री बनने की संभावना को मुंगेरीलाल का हसीन सपना करार दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को महागठबंधन में इस तरह का आशीर्वाद न तो मायावती से प्राप्त हुआ है। न अखिलेश यादव से और न ही ममता बनर्जी से...। तो ऐसे मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने से किसने मना किया है।

स्मृति ईरानी दरअसल जिले में 'राहुल गांधी नेक्सट पीएम' लिखे पोस्टर लगे होने पर मीडिया के सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया दे रही थीं। गौरतलब है कि यूपी में महागठबंधन होने पर कांग्रेस को इसमें जगह न मिलने की बात कही जा रही है।

वहीं, राम मंदिर मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राम मंदिर मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होती है तो कांग्रेस के नेता व वकील प्रक्रिया में बाधा बन जाते हैं। कांग्रेस के लोग नहीं चाहते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर बने।

'राहुल गांधी को राम मंदिर मुद्दे पर जवाब देना चाहिए'

अमेठी के रास्ते स्मृति ईरानी का रायबरेली के डिडौली गांव में ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने उन्होंने कहा कि मैं इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती। इसका जवाब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ही देना चाहिए कि कांग्रेस के नेता व वकील क्यों इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में बाधा डाल रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यूपी के नौजवानों को मध्य प्रदेश में नौकरी न दिए जाने की बात कही तो राहुल गांधी ने उसका खंडन क्यों नहीं किया और आज वह किस मुंह से अमेठी के नौजवानों की आखों से आंखें मिलाएंगे।

रायबरेली में स्मृति का स्वागत ग्राम प्रधान पूनम सिंह, एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह व राजकुमार सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया।

Next Story
Share it