Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

वायरल ऑडियो में मुसलमानों के खिलाफ बोलते सुने गए BJP विधायक, बाद में दी सफाई

वायरल ऑडियो में मुसलमानों के खिलाफ बोलते सुने गए BJP विधायक, बाद में दी सफाई
X

गाज़ियाबाद के लोनी विधानसभा से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया. दरअसल सोशल मीडिया पर बीते दिनों एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें विधायक कहते हुए सुने गए कि उन्होंने 10,000 मुसलमानों का पलायन कराया है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. इलाके के विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.

गुरुवार को इसी मामले पर अपनी सफाई देने के लिए विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रेस वार्ता की है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे ऑडियो में छेड़छाड़ की गई है. विधायक ने कहा कि रोहिंग्या मुसलमानों के संदर्भ में उन्होंने ये बातें कहीं थीं. जिसमें रोहिंग्या शब्द को हटाकर ऑडियो वायरल किया जा रहा है. सफाई देते हुए विधायक ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. बहुत जल्द सच्चाई लोगों के सामने आएगी.

विधायक ने विरोधी पार्टी कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस आतंकवादियों में वोट ढूंढती है. वहीं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के लिए उन्होंने बयान दिया कि उन्हें मंत्री पद से हटा देना चाहिए. बीते दिनों कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के निजी सचिव का भ्रष्टाचार का स्टिंग सामने आया था. जिसके बाद निजी सचिव को हटा दिया गया था. विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बयान दिया कि कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते है. उन्हें मंत्री पद से हटा देना चाहिए.

Next Story
Share it