Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अमेठी :मां ने अपनी दो बेटियों को फांसी पर चढ़ाया और खुद कुएं में कूदी

अमेठी :मां ने अपनी दो बेटियों को फांसी पर चढ़ाया और खुद कुएं में कूदी
X

अमेठी में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां पारिवारिक कलह के चलते एक मां ने अपनी दो नाबालिग बेटियों को फांसी पर लटका दिया, उसके बाद आत्महत्या करने कुएं में कूद गई. महिला के कुएं में गिरने की आवाज सुनते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से महिला को निकालकर रायबरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां महिला का इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और ऐहतियातन गांव में दो थानों की फोर्स लगा दी गई है.

मामला फुरसतगंज थानाक्षेत्र के किशुनगढ़ पूरे केवई गांव का है. यहां बुधवार देर रात नीलू नाम की महिला ने पहले अपनी दो नाबालिग बेटियों रिमझिम और लक्ष्मी की फांसी लगाकर हत्या कर दी. इसके बाद आत्महत्या के इरादे से घर के बाहर बने कुएं में कूद गई. कुएं में गिरने की आवाज पर घर के बाहर सो रही उसकी सास जग गई. उन्होंने आसपास के लोगों के साथ कुएं में देखा तो उसकी बहू कुएं में छटपटाती दिखी. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कुएं से निकालकर गंभीर हालत में रायबरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

अभी महिला का इलाज चल ही रहा था कि उसके जेठ का लड़का जब उसके घर मे गया तो दोनों बेटियों की लाश फांसी पर लटकी मिली. दोहरे हत्याकांड और आत्महत्या की कोशिश की खबर लगते ही पूरे प्रसाशनिक अमले में हड़कंप मच गया और मौके पर पहुँचे अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का निरीक्षण कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

ऐहतियात के तौर पर गांव में दो थानों की फोर्स को लगा दी गई है फिलहाल गांव में शांति है. उधर घटना के बाद अस्पताल पहुंची नीलू की सास ने कहा कि कल खाने को लेकर विवाद हुआ और इसने खाना भी नहीं खाया और न ही अपने बच्चों को खाना दिया. देर रात वो रस्सी के सहारे कुएं में कूद गई. कुएं में छटपटाहट की आवाज सुनकर उसकी आंख खुल गई और उसने ग्रामीणों को बुलवाकर उसे बाहर निकाला. घर जाकर देखा तो दोनों नातिनों की लाश फांसी पर लटक रही थी. नीलू का पति दिल्ली में रहकर दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है.

वहीं नीलू के भाई ने कहा​ कि कल शाम उसने खाना नहीं खाया और न ही अपने बच्चों को खाना खिलाया और कमरा अंदर से बंद करके सो गई. देर रात उसने अपने बच्चों को मार दिया और खुद भी आत्महत्या करने के लिए कुएं में कूद गई.

अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे ने कहा कि देर रात पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि किशुनगढ़ केवई में एक महिला कुएं में कूद गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से महिला को बाहर निकालकर फुरसतगंज सीएचसी में भर्ती कराया. जहाँ से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रायबरेली के भर्ती कराया गया है. सुबह जब इसके जेठ का लड़का कमरे में गया तो दोनों नाबालिक बेटियों की लाश फांसी के फंदे पर लटक रही थी. महिला के परिवार वाले मौके पर आ गये हैं और महिला का पति जो दिल्ली में नौकरी करता है उसे भी बता दिया गया है.

Next Story
Share it