Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- कर्ज माफी के नाम पर लोगों को ठग रही है

पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- कर्ज माफी के नाम पर लोगों को ठग रही है
X

पंजाब के गुरदासपुर रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस में कई हमले किए। पीएम मोदी ने कहा कि गुरदासपुर की धरती देश, समाज, मानवता के लिए हमेशा से प्रेरणा देने वाली रही है। लिहाज़ा साल 2022 तक न्यूज इंडिया के निर्माण के लिए भी सवा सौ करोड़ देशवासियों के संकल्प को सिद्ध करने के लिए यहां से नई ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी के आदरणीय सरदार प्रकाश सिंह बादल जी के मार्गदर्शन में अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी दोनों साथ मिलकर चल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ढाई लाख नौजवानों को स्किल इंडिया मिशन के तहत ट्रेनिंग दी जा चुकी है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से पंजाब के अनेक ज़िलों में बेटियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। NDA सरकार में पूरी संवेदनशीलता के साथ चल रही है, जनभावना के साथ चल रही है। इसका एक बहुत बड़ा उदाहरण GST है। जैसे-जैसे सुझाव मिलते जा रहे हैं, सरकार इसे और प्रभावी और सरल बनाने में जुटी है

कांग्रेस अब देश को कर्जमाफी के नाम पर ठग रही है

उन्होंने कहा कि सिंचाई और सॉयल हेल्थ कार्ड के साथ-साथ किसान की उपज को सही दाम दिलाने के लिए, उपज में वैल्यू एडिशन के लिए भी अनेक फैसले लिए गए हैं। किसानों का अनाज, फसल-सब्जियां, दूध बर्बाद ना हो, इसके लिए प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के तहत पूरे देश में व्यापक स्तर पर काम हो रहा है। पीएम ने कहा कि जैसे कांग्रेस ने देश को दशकों तक गरीबी हटाओ के नारे के साथ ठगा, वो अब देश को कर्जमाफी के नाम पर ठग रही है।

जिन-जिन आरोपियों को 'सज्जन' बताकर फाइलें दबा दी गई, NDA ने उनको निकाला

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि केंद्र की NDA सरकार गुरदासपुर सहित पूरे पंजाब में विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने सिख दंगा मामले में भी कांग्रेस को घेरा और कहा कि कांग्रेस के इशारे पर जिन-जिन आरोपियों को 'सज्जन' बताकर फाइलें दबा दी गई थीं, NDA सरकार ने उनको बाहर निकाला, SIT का गठन किया और परिणाम सबके सामने हैं। कांग्रेस का इतिहास हत्यायों से जुड़ा है, सिख दंगों में शामिल लोगों को कांग्रेस ने सीएम बनाया हैं।

आज भी वन्दे मातरम और भारत माता का विरोध

पीएम ने कहा कि जिनका इतिहास राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ रहा हो और जो आज भी देश के सैनिकों और सेना को कमजोर करने के लिए झूठ फैला रहे हो, जिनका इतिहास सिर्फ कुछ लोगों के जयगान कर रहा हो और जो आज भी वन्दे मातरम और भारत माता का विरोध कर रहे हो। एनडीए की सरकार विकास की पंचधारा - जन-जन की सुनवाई के साथ ही, बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुज़ुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई के लिए काम कर रही है।

पंजाब में 11 लाख से अधिक मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिए

पीएम मोदी ने कहा कि पंजाब की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए भी अनेक प्रयास किए गए हैं। बठिंडा में बन रहा AIIMS इसी कड़ी में लिया गया महत्वपूर्ण फैसला है। पंजाब की 11 लाख से अधिक बहनों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिया जा चुका है। यहां के युवाओं को 28 लाख मुद्रा लोन दिए गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि अगले वर्ष गुरु नानक देव जी की 550वीं जन्म-जयंति आने वाली है। केंद्र सरकार ने तय किया है कि गुरु नानक जी ने जो संदेश दिया- "किरत करो, नाम जपो, वंड शको" इसको दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाया जाए।

Next Story
Share it