Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कोहरे का कहर- आपस में टकराए बीस वाहन, दो दर्जन घायल

कोहरे का कहर- आपस में टकराए बीस वाहन, दो दर्जन घायल
X

गोरखपुर । बुधवार की रात से गुरुवार भोर तक कोहरे का कहर जारी रहा। कोहरे के कारण गोरखपुर, बस्‍ती और कुशीनगर में हुई तीन घटनाओं में बीस वाहन आपस में टकरा गए जिससे करीब दो दर्जन लोगों को हल्‍की चोटें आईं। इस दौरान गोरखपुर और बस्‍ती में फोरलेन पर काफी देर तक आवागमन अवरुद्ध रहा।

गोरखपुर में गुरुवार की सुबह खोराबार क्षेत्र के वनस्पती गांव के सामने फोरलेन पर ट्रक-बस मे भिडंत में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। स्थानीय सीएचसी पर इलाज के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

कानपुर से बिहार जा रही प्राइवेट बस सुबह तकरीबन सात बजे फोरलेन पर खडी ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में देवचन्द्र कुमार पुत्र रामप्रीत खुटौना मधुबनी बिहार, किशन कमोद पुत्र मोती कमोद टेवरा खुटौना मधुबनी बिहार, राजाराम पुत्र परमेश्वर राम मधुबनी, शशि कुमार पुत्र नागेंद्र प्रसाद समस्तीपुर बिहार, गणेश पुत्र बाबूलाल पाली भागीपुर थाना नरवल कानपुर एव कामिनी पत्नी विनोद शर्मा बेनीबाद बलहा मुजफ्फरपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद एक के बाद आधा दर्जन वाहन दुर्घटनाग्रस्‍त ट्रक से टकरा गए। हलांकि इन वाहनों में सवार कोई यात्री घायल नहीं हुआ।

बस्‍ती में आठ, कुशीनगर में छह वाहन आपस में टकराए

उधर, कुशीनगर और बस्‍ती में जनपद में भी कोहरे में आपस में 14 वाहन टकरा गए। कुशीनगर के पटहेरवा थाना के राष्ट्रीय राजमार्ग पर पटहेरिया चौराहे के समीप घने कोहरे के कारण एक के बाद एक करके छह वाहन आपस में भिड़ गए। इस दुर्घटना में एक दर्जन यात्रियों को हल्की चोटें आईं। बस्ती में राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगर थाना क्षेत्र के गोटवा के पास गुरुवार की सुबह घने कोहरे के चलते आठ वाहन अापस में टकरा गए। हालांकि हादसे में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है। आधा दर्जन लोगो को हल्‍की चोटें आईं। सुबह सात बजे के करीब हर्रैया से मछली लाद कर बस्ती जा रही पिकअप आगे चल रहे ट्रक से टकरा कर पलट गई। इस घटना में पिकअप चालक रोहित निवासी लुधियाना पंजाब और साथ बैठा दूसरा चालक काला निवासी लुधियाना को मामूली चोट आईं। हादसे के तुरत बाद आधा दर्जन वाहन एक दूसरे से टकराते चले गए। जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। एक लेन पूरी तरह से बाधित हो गया। लेन खाली कराने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Next Story
Share it