Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद बिलारी मुस्लिम लीग के कार्यकर्ताओं ने तीन तलाक बिल के विरोध में सौंपा ज्ञापन

मुरादाबाद बिलारी मुस्लिम लीग के कार्यकर्ताओं ने तीन तलाक बिल के विरोध में सौंपा ज्ञापन
X


बिलारी। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के जिला महासचिव मास्टर फहीम मुशर्रफ के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। जिसमें तीन तलाक बिल को वापस लेने की चेतावनी दी गई है।

गुरुवार को इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के जिला महासचिव मास्टर सही मुशर्रफ के आवास पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें तीन तलाक को लेकर पास किए गए बिल के विरोध में नारेबाजी की गई। बाद में सभी कार्यकर्ता नारे लिखी तख्तियां हाथों में लेकर बैनर के साथ तहसील मुख्यालय पहुंचे। भाजपा ने तीन तलाक बिल लोकसभा में पास किया है। यह मुस्लिम पर्सनल ला में दखलअंदाजी है। इस बिल का इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग मुखालफत करती है। इसी को लेकर मुस्लिम लीग के कार्यकर्ताओं ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है। जिसमें मांग की है कि बिल से मुस्लिम औरतों को कोई फायदा नहीं होगा, मुसलमानों का जो समाजी निजाम है वह बिगड़ जाएगा। शरीयत में दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संविधान में हर एक नागरिक को धार्मिक आजादी दी गई है। इसीलिए यह बिल संविधान के भी खिलाफ है। इसलिए इस बिल को फौरन वापस लिया जाए। ज्ञापन देने में मुख्य रूप से गुलाम मुस्तफा, मोहम्मद सरजील, जीशान, एहतेशाम, शाकिर, मेहंदी हसन अंसारी, शमशाद हुसैन, अरशद, कारी खुर्शीद आलम आदि सहित अनेको मौजूद रहे।... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it