Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भीड़ हिंसा का मामला, पशु चोर को पेड़ से बांधकर पीटा

भीड़ हिंसा का मामला, पशु चोर को पेड़ से बांधकर पीटा
X

बिजनौर जिले में रंगे हाथ भैंस चोरी करते हुए पकड़े गए एक व्यक्ति के साथ भीड़ हिंसा का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने पशु चोर को पेड़ से बांध दिया और उसे जमकर पीटा। इस दौरान उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। बाद में सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पशु चोर को ग्रामीणों से छुड़ाया और उसे थाने ले गई।

हल्दौर में गांव मलपुरा निवासी किसान पवन कुमार का घर और पशुशाला आमने-सामने है। पवन ने बताया कि मंगलवार की रात उसकी पुत्री तनु को पशुशाला में किसी के घुसने की आहट सुनाई दी। मौके पर जाकर देखा तो दो लोग पशुशाला से भैंस चोरी करने की कोशिश कर रहे थे। इस पर उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर एकत्र हुए ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को दबोच लिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। ग्रामीणों ने पकड़े गए व्यक्ति की पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की।

पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी ग्राम ताहरपुर मदद इमाम निवासी कैलाश है। पुलिस ने पवन कुमार के भाई नरेंद्र की तहरीर पर कैलाश और उसके एक साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा का कहना है कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। उधर, भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सैनी गांव पहुंचे और पुलिस से पशु चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

Next Story
Share it