Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ट्रक की चपेट में आए अपना दल (एस) के जिला महासचिव, मौत

ट्रक की चपेट में आए अपना दल (एस) के जिला महासचिव, मौत
X

मिर्जापुर के चुनार थाना क्षेत्र के मिर्जापुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से अपना दल (एस) के जिला महासचिव सुरेश सिंह की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।

सुरेश सिंह (52) निवासी नियामतपुर कला थाना अदलहाट बुधवार की दोपहर घर से बाइक पर जिला मुख्यालय स्थित केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के जनसंपर्क कार्यालय के लिए निकले थे।

लगभग दोपहर 12.30 बजे पिरल्लीपुर स्थित लोहवा पुल के पास पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े।

स्थानीय व राहगीरों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चचेरी मोड़ पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर एसडीएम चुनार सुरेन्द्र बहादुर, डिप्टी एसपी प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चालक को पकड़कर ट्रक अपने कब्जे में ले लिया।

इधर घटना की जानकारी होते ही अपना दल (एस) के मंडल अध्यक्ष मेघनाथ सिंह, जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, व अन्य भारी संख्या में अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पहुचें। मृतक को एक पुत्र आंचित्य कुमार सिंह (19) व एक पुत्री अनुज्ञा सिंह (15) की है।

केंद्रीय मंत्री ने जताया शोक

जिला महासचिव सुरेश सिंह की मौत पर अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल और जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अपना दल (एस) के संगठन की यह अपूर्णीय क्षति है।

सुरेश सिंह की मृत्यु पर अपना दल (एस) प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह पटेल, अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल सहित पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

Next Story
Share it