Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राफेल पर संग्राम, राहुल बोले- मैं पीएम मोदी को बहस की चुनौती देता हूं, 20 मिनट की बहस करना चाहता हूं

राफेल पर संग्राम, राहुल बोले- मैं पीएम मोदी को बहस की चुनौती देता हूं, 20 मिनट की बहस करना चाहता हूं
X

राफेल डील पर लोकसभा गर्मागर्म बहस के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने शाम को प्रेस कांफ्रेंस कर एक बार फिर मोदी सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि राफेल डील की जेपीसी से जांच कराई जाई। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और अरुण जेटली पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पीएम को सीधी बहस की भी चुनौती दी।

क्या क्या कहा राहुल ने

-58 हजार करोड़ की राफेल डील, कुल 36 विमान खरीदे। जेटली ने राफेल की कीमत 1600 करोड़ बताई।

-यूपीए सरकार ने 526 करोड़ में ठेका दिया, तो फिर कीमत 1600 करोड़ रुपये कैसे हुई।

-मोदीजी ने 30 हजार करोड़ रुपये मित्र अनिल अंबानी को दिए।

-मनोहर पर्रिकर के पास कौन सा राज है, पर्रिकर ने कहा था कि मेंरे पास राफेल की फाइल है।

-मोदी जी ने कांट्रैक्ट बदला।

-पीएम को बचाने का जेटली का प्रयास खोखला है।

-इस डील से पता चलता है कि देश का चौकीदार चोर है

मैं पीएम मोदी को बहस की चुनौती देता हूं. मैं 20 मिनट की बहस करना चाहता हूं।

-सुप्रीम कोर्ट ये नहीं कह रहा कि इसमें करप्शन नहीं है, वह कह रहा है कि ये हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है।

-मैं पर्रिकर का टेप चलाना चाहता था, लेकिन स्पीकर ने इजाजत नहीं दी।

राहुल के मोदी से सवाल

-रक्षा मंत्रालय ने सौदे पर आपत्ति जताई या नहीं?

-राफेल की कीमत किसके कहने पर बढ़ाई गई?

-राफेल देश में बनना था फिर विदेश में क्यों बन रहा?

Next Story
Share it