Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सरकारी तो छोड़िए अब प्राइवेट नौकरी के लिए भी रजिस्ट्रेशन जरूरी

सरकारी तो छोड़िए अब प्राइवेट नौकरी के लिए भी रजिस्ट्रेशन जरूरी
X

लखनऊ, । सेवायोजन विभाग रिक्तियों की अनिवार्य अधिसूचना अधिनियम को सख्त करने की तैयारी कर रहा है। नौकरी देने वाली संस्थाओं और नौकरी पाने वाले बेरोजगारों को सेवायोजन विभाग में पंजीयन कराना होगा।

सेवायोजन वेब पोर्टल एमओयू पर हस्ताक्षर

बेरोजगारों को फायदा देने के लिए श्रम व सेवायोजन विभाग तथा एनएचआरडीएन (राष्ट्रीय मानव संसाधन विकास नेटवर्क) के बीच सेवायोजन वेब पोर्टल के अनुबंध पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया है। एनएचआरडीएन में देशभर की 12000 मल्टीनेशनल कंपनियां पंजीकृत हैं। करार होने से कंपनियों में रिक्तियों की जानकारी सीधे सेवायोजन के वेबवोर्टल पर आएंगी। बेरोजगार अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी के लिए आवेदन करेगा। इससे राजधानी समेत प्रदेश के सेवायोजन कार्यालयों में पंजीकृत 22 लाख बेरोजगारों को फायदा होगा। इसके साथ ही प्रदेश के 92 समेत देश के 956 सेवायोजन कार्यालयों को भी जोड़ा जाएगा।

निजी संस्थाओं पर शिकंजा

सेवायोजन विभाग के उप निदेशक पीके पुंडीर ने बताया कंपनी को नौकरी पर रखने के साथ ही निकालने की सूचना भी देनी होगी। काम के अनुसार वेतनकी सूचना भी ऑनलाइन करनी होगी। बेरोजगार 'सेवायोजन एप' से पंजीयन के साथ ही नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे। वेबसाइट (सेवायोजन.यूपी.एनआइसी.इन) से ऑनलाइन पंजीयन भी कराया जा सकता है।

क्या कहते हैं निदेशक?

निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन प्रांजल यादव का कहना है कि अगले पांच साल में प्रदेश के 25 लाख युवाओं को नौकरी देने के प्रदेश सरकार की मंशा को मूर्त रूप देने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। निजी संस्थाओं को रिक्तियों की संख्या और भर्ती की सूचना देना अनिवार्य होगा। ऐसा न करने वाली संस्थाओं के विरुद्ध सेवायोजन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

500 युवाओं को मिला रोजगार

नए साल का पहला दिन युवाओं के लिए खुशखबरी लेकर आया। युवा सुबह से ही अलीगंज के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में लगे रोजगार मेले में पहुंच गए थे। देखते ही देखते परिसर में करीब एक हजार युवाओं का जमावड़ा लग गया। सुबह 10 बजे शुरू हुआ साक्षात्कार देर शाम तक चलता रहा। प्रधानाचार्य सत्यकांत ने बताया कि मेले में आए कंपनी के प्रतिनिधियों ने सभी युवाओं का बारी-बारी से साक्षात्कार लिया। 982 युवाओं ने मेले में हिस्सा लिया और देर शाम तक चले साक्षात्कार में 500 युवाओं को नौकरी का तोहफा दिया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि अब आइटीआइ और इंटर पास के लिए भी चार जनवरी को लगने वाले मेले में 200 युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है। नौ जनवरी को लगने वाले रोजगार मेले में कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त 500 बेरोजगारों को नौकरी दी जाएगी। 10 और 16 जनवरी को भी रोजगार मेला लगाया जाएगा।

Next Story
Share it