Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कांग्रेस को मिली तीन राज्यो में जीत, तो उनमें आज दिखी जबरदस्त खुशी की लहर

कांग्रेस को मिली तीन राज्यो में  जीत, तो उनमें आज दिखी जबरदस्त खुशी की लहर
X

वासुदेव यादव

बस्ती। आज तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस भवन पर जश्न का माहौल था। उत्साहित कांग्रेसजनों ने ढोल नगाड़ों के बीच जमकर नारे लगाये और मिठाइयां बांटकर जीत की खुशियों को साझा किया।

पार्टी जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय ने कहा कि जनता ने सत्ता मद में चूर भारतीय जनता पार्टी का घमण्ड तोड़ना शुरू कर दिया है। केन्द्र की भाजपा सरकार ने युवाओं, किसानों, व्यापारियों और महिलाओं की उम्मीदों पर पानी फेरा है जिसका नतीजा अब सामने आ रहा है। उन्होने कहा भ्रष्टाचार मुक्त शासन, प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरियों तथा महिलाओं की सुरक्षा की उम्मीद में जनता ने जीएसटी, एससीएसटी, नोटबंदी, बैंक खातों में मिनिमम बैलेंस पर जमाधन कटौती, डीजल पेट्रोल और रसोई गैस की महंगाई जैसे अनेक जनविरोधी फैसलों को मुश्किल से झेला है।

साढे चार साल तक जनता प्रतीक्षा करती रही। अब परिवर्तन का वक्त आ गया है और जनता ने इसकी शुरूआत कर दी है। उन्होने सभी पांच राज्यों के सम्मानित मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी। उपाध्यक्ष प्रेमशंकर द्विवेदी ने कहा सेमीफाइनल के नतीजे देश की सत्ता को बदलने का संकेत दे रहे हैं।

कांग्रेस भवन में मनाये गये जश्न के दौरान पूर्व विधायक अंबिका सिंह, छोटेलाल तिवारी, मीडिया प्रभारी गोपाल पांडेय, रामजियावन, बाबूराम सिंह, मो. रफीक, नर्वदेश्वर शुक्ला, डा. बीएच रिज़वी, बसंत चौधरी, विपिन राय, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, विपुल प्रताप नारायण पाण्डेय, सुरेन्द्र मिश्रा, कमरूलहुइा, प्रमोद द्विवेदी, मो. सिद्धीक, गिरजेश पाल, सोमनाथ पाण्डेय, मानिकराम मिश्रा, अनिल त्रिपाठी, जेपी अग्रहरि, परवेज अहमद, अनिरूद्ध सिंह, राघवेन्द्र शुक्ला, अलीम अख्तर, शेषमणि उपाध्याय, आदित्श् त्रिपाठी, संदीप श्रीवास्तव, दुर्गेश त्रिपाठी, जुम्मन अली, मधुवन चौहान, कुंवर जितेन्द्र सिंह, रामधीरज चौधरी, अतीउल्लाह सिद्धीकी, सचिन शुक्ला सुनील शुक्ला, गुलाम नबी, अर्जुन कनौजिया, पवन वर्मा, इन्द्रपाल सिंह, गुड्डू सोनकर, पवन चौरसिया आदि मौजूद थे।

Next Story
Share it