Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पीड़ित को न्याय व जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले इंस्पेक्टर

पीड़ित को न्याय व जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले इंस्पेक्टर
X

पीड़ित को न्याय व जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले इंस्पेक्टर का दूजा नाम है रणधीर

अब सिद्धार्थनगर जिला के शोहरतगढ़ थाने में भी अपना जलवा दिखा रहे रणधीर

सजा थाना , लगा दरबार, खुश हुए जरूरतमंद फरियादी और ओडीएफ भी हो गया शोहरतगढ़ थाना


वासुदेव यादव

सिद्धार्थनगर। यूपी के पूर्वांचल जिलों में सुमार सिद्धार्थनगर जनपद का शोहरतगढ़ थाना इस समय जग मगा व चमचमा रहा है। थाना दूर से ही साफ सुथरा दिखता है । लग रहा है उस शख्सियत ने यहां अपना कदम रख दिया है जो अपनी विविध प्रतिभाओं के कारण पूर्वाञ्चल ही नहीं पूरे प्रदेश में जाना जाता है । जी हां - हम बात कर रहे हैं लोकप्रिय पुलिस इन्सपेक्टर रणधीर कुमार मिश्र की, जो इस समय पोस्ट हैं सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ थाने में । थाने को साफ सुथरा हरा भरा रखना इनका शगल है। ये जब से यहां प्रभारी निरीक्षक बने हैं लगातार थाने सहित पूरे क्षेत्र की आबो-हवा बदलने में लगे हुए हैं । अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के साथ ही त्योहारों की भीड़ भाड़ और मेले में जनता की सहूलियत के लिए इन्होंने ड्रोन कैमरे का भी प्रयोग किया और अच्छी सफलता हासिल की । चूंकि जिस समय इनकी यहां तैनाती हुई, त्योहारों का सीजन था, यह सब सकुशल सम्पन्न कराने के तुरन्त बाद इन्होंने थाना भवन पर अपना ध्यान केंद्रित किया और एक झटके में थाने की रंगाई पुताई कराते हुए आगन्तुकों के लिए महिला-पुरूष शौचालय तक बनवा डाला और शोहरतगढ़ थाना ओडीएफ हो गया। ये जहाँ जहाँ रहे हैं आज भी इनकी चर्चाएं आम हैं । बस्ती के कलवारी में तो रणधीर कुमार मिश्र के ट्रान्सफार्मर पर जनता सड़कों पर उतर आयी थी और धरना प्रदर्शन कर दिया । बाद में काफी मशक्कत के बाद जनता को इन्होंने ही समझा बुझाकर शान्त कराया था । खैर- इस समय शोहरतगढ़ थाना जगमगा रहा है ऊपर से फूलों से लदी हरियाली खूबसूरती में चार चाँद लगा रही है। वे बस्ती जिला में काफी समय रहे। हर थाने जहां रहे आज भी उनकी प्रशंशा होती हैं। ये जनता का सच्चा सेवक है।

श्री मिश्रा कर्म व काम को ही पूजा मानते है। जरूरतमन्दों की मदद को वे सतत ततपर रहते है। आज उनसे लोग पुलिस विभाग में प्रेरणा ले रहे हैं।

Next Story
Share it