Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

छात्र छात्राओं को आयरन व फोलिक एसिड टैबलेट खिलाई गयी

छात्र छात्राओं को आयरन व फोलिक एसिड टैबलेट खिलाई गयी
X

कुंदरकी -आज जे एल एम इण्टर कालेज कुन्दरकी मुरादाबाद में छात्र छात्राओं को आयरन व फोलिक एसिड टैबलेट खिलाई गयी। उत्तर प्रदेश सरकार विफ्स कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सभी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयो में छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य के लिए आयरन व फोलिक एसिड टैबलेट खिलाई जाती है। इस प्रोग्राम के मण्डल समन्वयक मुहम्मद रिज़वान हैं, जो कि इस कार्यक्रम की सफलतापूर्वक देखरेख कर रहे हैं। प्रधानाचार्य मुहम्मद इरफान ने बताया कि छात्र छात्राओं के रक्त में हीमोग्लोबिन की कमी के कारण एनीमिया रोग हो जाता है। जो कि रक्त में आयरन की कमी के कारण होता है। यह आयरन की टैबलेट छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य के लिए बहुत ज़्यादा लाभकारी है। जे एल एम इण्टर कालेज कुन्दरकी में इस कार्यक्रम को शिक्षक तसलीम खान व मोबीन अख्तर ज़िम्मेदारी के साथ निभा रहे हैं। शिक्षक तसलीम खान ने बताया कि प्रत्येक सोमवार को कक्षा 6 से लेकर 12 तक के सभी छात्र छात्राओं को आयरन व फोलिक एसिड टैबलेट खिलाई जाती है। यह टैबलेट थकान, कमज़ोरी व सिर चकराना आदि बीमारियों से बचाती है। यह टैबलेट ने:शुल्क खिलाई जाती है। इस अवसर पर शिक्षक अकबर अली, मोबीन अख्तर, मुजाहिद हुसैन, निशात जहाँ, मुहम्मद रिज़वान, शहरयार खान, फिरोज़ खान, रिज़वान अली,महबूब अली आदि उपस्थित रहे।... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it