Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कांग्रेसी अतिउत्साह में नतीजों से पहले ही कमलनाथ की सरकार बना दी

कांग्रेसी अतिउत्साह में नतीजों से पहले ही कमलनाथ की सरकार बना दी
X

मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को घोषित किए जाने हैं. लेकिन नतीजों से पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आ रहा है. एग्जिट पोल के नतीजों से गदगद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भोपाल स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर बधाई पोस्टर भी चस्पा कर दिए हैं. खास बात ये है कि इन पोस्टरों में वरिष्ठ नेता कमलनाथ की अगुवाई को जीत का कारण बताया गया है.

कार्यकर्ताओं ने पोस्टर में लिखा है, ''कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार का अभिनंदन''. गौरतलब है कि नतीजों से पहले आए सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त दिखाई गई है. कुछ एग्जिट पोल में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर भी दिखाई गई है.

बता दें कि कांग्रेस नेता लगातार जीत का दम भर रहे हैं. लेकिन नतीजों से पहले ही मुख्यमंत्री पद की जंग भी शुरू हो गई है. चुनाव से पहले ही कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम के कयास लगाए जा रहे थे. कई मौकों पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल भी दागा गया कि कांग्रेस की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री कौन होगा. कमलनाथ मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं तो वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव प्रचार समिति की जिम्मेदारी दी गई थी.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 28 नवंबर को वोट डाले गए थे. इस बार 75 फीसदी के करीब मतदान हुआ था.

बता दें कि नतीजों से पहले बीजेपी के नेताओं के बीच भी बयानबाजी चल रही है. बीजेपी के पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा का कहना है कि लगता है हमें बड़ा नुकसान होने वाला है, एग्जिट पोल हमारे पक्ष में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अकेले जीत का श्रेय लेते हैं तो हार की जिम्मेदारी भी उन्हीं की है.

Next Story
Share it