Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भदोहीं पुलिस की नई पहल नवजात शिशु को कूड़े न फेंक हमे दे पालन पोषण कराया जायेगा

भदोहीं पुलिस की नई पहल नवजात शिशु को कूड़े न फेंक हमे दे पालन पोषण कराया जायेगा
X

भदोहीं: औराई कोतवाली अंतर्गत अभी तक खोए हुए बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने का कार्य कर रहे औराई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त दुबे ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

वहीं अब कोतवाली प्रभारी द्वारा एक नई पहल लागू किया जा रहा है जिसके अंतर्गत क्षेत्र में कभी कभी यह घटना सुनने को मिलता है कि नवजात शिशु कूड़े या अन्यत्र फेंक दिए जाते हैं उनके व्यवस्था करने का जिम्मा प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त दुबे ने ले लिया है, दुबे ने बताया कि चाहे बच्ची हो या बच्चा जिसको उसकी आवश्यकता न हो,उसे गोपनीय तरीके से औराई कोतवाली में सुपुर्द कर दें, जिसका पालन पोषण का व्यवस्था कराया जाएगा और नवजात बच्चा देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।

पुलिस के इस नई पहल से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

रिपोर्ट:विष्णु दुबे औराई भदोहीं।

Next Story
Share it