Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सीमा पर तैनात एटा का जवान पाक फायरिंग में शहीद, शाम तक पहुंचेगा पार्थिव शरीर

सीमा पर तैनात एटा का जवान पाक फायरिंग में शहीद, शाम तक पहुंचेगा पार्थिव शरीर
X

भारत-पाक सीमा पर तैनात एटा के गांव रेजुआ निवासी सेना के जवान राजेश यादव बॉबी पाकिस्तानी फायरिंग में शहीद हो गए। उनकी शहादत की खबर जब घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जवान का पार्थिव शरीर शाम तक गांव पहुंचने की उम्मीद है। लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है।

एटा जिले के थाना जलेसर क्षेत्र के गांव रेजुआ निवासी राजेश जम्मू- कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के 57 आर- आर रेजीमेंट में तैनात थे। उनकी डयूटी एलओसी पर माछिल सेक्टर में थी जहां पाकिस्तान ने फायरिंग कर दी जिसमें राजेश गोली लगने से शहीद हो गए। परिवारीजनों को सैन्य अधिकारियों ने सूचना दी तो घर में कोहराम मच गया और भीड़ जुटने लगी। नेम सिंह यादव के पुत्र राजेश जांबाज थे तथा चार बहनों के इकलौते भाई थे। उनकी दो बहनों का विवाह हो चुका है जबकि शेष दो का विवाह 2019 में होना है जिसमें राजेश आने वाले थे। बॉबी का विवाह बागवाला क्षेत्र के गांव परसोन निवासी श्वेता के साथ दो वर्ष पूर्व हुआ था। पत्नी गर्भवती हैं। शहादत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया है। घर पर संवेदना के लिए पहुंचने वालों का तांता लगा है। बता दें कि इसी वर्ष जून में जैथरा क्षेत्र के गांव सदियापुर निवासी रजनीश उर्फ टीटू (28) पुत्र राजवीर सिंह पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हो गए थे।

Next Story
Share it