Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पायलट बेटी तराना का हुआ शानदार सम्मान

पायलट बेटी तराना का हुआ शानदार सम्मान
X

मुरादाबाद बिलारी बिलारी। नगर के ग्रीन वैली रेस्टोरेंट पर बिलारी की आसमां को छूने वाली बेटी का सम्मान किया गया ।इस दौरान कार्यक्रम में वक्ताओं ने बेटी से प्रेरणा लेने का आह्वान किया ।इसके साथ ही कहा कि दृढ़ निश्चय के साथ ही कोई भी असंभव कार्य को पूरा किया जा सकता है।

गुरुवार को हुए कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बोलते हुए कहा कि नगर के समाज सेवी राकेश रफीक की बेटी तराना सक्सेना पायलट बनी है जो बिलारी के लिए गौरव की बात है इतना ही नहीं वक्ताओं ने कहा कि पूरे मंडल में किसी भी बेटी ने इतनी बड़ी ऊंचाई को नहीं छुआ है। तराना ने पूरी बिलारी का नाम रोशन किया है। पूरा समाज इससे गदगद है, कहा की बेटियां किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। इस दौरान का समाज के लोगों ने बेटी तराना को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। समाजसेवी सामाजिक कार्यकर्ता संगठन के पदाधिकारी नौमान जमाल ने भी प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया ।पालिका अध्यक्षा ज्योति सिंह ने कहा कि पूरे बिलारी के लिए गौरव की बात है की बिलारी की बेटी आज आसमान छू रही है। हम सभी को उसी से प्रेरणा लेनी चाहिए ।पालिका अध्यक्ष पति चौधरी ऋषि पाल सिंह ने बेटी तराना के इस बुलंदी तक पहुंचने पर उसे बधाइयां दी। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे विधायक मोहम्मद फहीम ने कहा कि बड़े ही फक्र की बात है कि आज हमारी बेटी इतनी ऊंचाइयों तक पहुंची है। हम सभी बेटी के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने बिलारी का नाम रोशन किया। इस मौके पर मुख्य रूप से कुलदीप सक्सैना, कमाल अकबर एडवोकेट, मनीष अग्रवाल ,मनीष राणा, सभासद देवेश शर्मा, कासिम अंसारी, नौमान जमाल ,डॉ मीनाक्षी सखी, सुभाषिनी वर्मा, रामकुमार यादव, नदीम अहमद, प्रेम कुमार, सुखबीर यादव, इसरार अंसारी, सुलेमान सभासद, देवेंद्र गांधी, शमशाद हुसैन अंसारी, आशुतोष शुक्ला आदि सहित अनेको मौजूद रहे।.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद


Next Story
Share it