Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अज्ञात वाहन ने पीछे से वैन में मारी टक्कर, युवक की मौत छह साथी घायल।

अज्ञात वाहन ने पीछे से वैन में मारी टक्कर, युवक की मौत छह साथी घायल।
X

अजीतमल (औरैया), । अजीतमल क्षेत्र के ग्राम जुलूपुर के सामने हाईवे पर अज्ञात वाहन ने वैन में टक्कर मार दी। जिससे वैन सवार सात लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां डाक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद बाकी को सैफई रेफर कर दिया गया। जान गंवाने वाला युवक बेटा होने की खुशी में दोस्तों को ढाबे में पार्टी देने जा रहा था।

बुधवार देर रात ग्राम सेंगन पुट्टा निवासी कपिल यादव उर्फ गोलू (30) पुत्र सुधीर सिंह के बेटा हुआ था। इसी खुशी में वह गांव डोरी पुरवा के फिरोज, अंशू, राजवीर, शीलू, गजेन्द्र सिंह व श्यामजी सिंह के साथ वैन से जुलुपुर के पास हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर खाना खाने आ रहा था। ढाबे के सामने औरैया से इटावा जाने वाली साइड से दूसरी तरफ ढाबे पर आने के लिए वैन को मोड़ा। तभी पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वैन हाईवे पर पलट गई। लोगों ने किसी तरह फंसे लोगों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने कपिल उर्फ गोलू को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य सभी को गंभीर अवस्था में सैफई रेफर कर दिया।

बाहर रहकर कर रहा था नौकरी की तैयारी

कपिल बाहर रहकर नौकरी की तैयारी कर रहा था। बेटा होने की खुशी में वह अपने दोस्तों के साथ हाईवे स्थित ढाबे पर बतौर पार्टी भोज कराने आया था लेकिन कुदरत ने ये खुशियां आंसुओं में तब्दील कर दीं।

हाईवे एंबुलेंस बनी शव वाहन

राष्ट्रीय राजमार्ग पर आकस्मिक दुर्घटनाओं में घायलों को प्राथमिक उपचार देने के साथ साथ त्वरित सहायता के लिए तैयार रहने वाली हाईवे एम्बुलेंस इन दिनों शव वाहन का काम कर रही हैं। सीएचसी अजीतमल पर शव वाहन की सुविधा नहीं है। न ही कोतवाली पुलिस के पास ही शव वाहन की सुविधा है। शव को पोस्टमार्टम हाउस तक भेजने के लिए पुलिस को सबसे सुगम टोल प्लाजा की हाईवे एम्बुलेंस ही लगती है।

Next Story
Share it