Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पीलीभीत होता जा रहा प्रतिबंधित दवाई का केन्द्र

पीलीभीत होता जा रहा प्रतिबंधित दवाई का केन्द्र
X

पीलीभीत- रचित मिश्रा

पीलीभीत मैं लगतार नशे का कारोबार बढ़ रहा युव नशीली दवाओं का सेवन कर रहे है ये दवाई सरकार द्वारा प्रतिबंधित है लेकिन जिला केअधिकारियों उनका ऐसे ओर कोई करवाई नही के जा रहा है जब भी कोई ड्रग इंस्पेक्टर को दवा बिक्रय करने बाले मेडिकल के बारे मे ड्रग इंस्पेक्टर को सूचना दे जाती उसके बाद भी कोई करवाई नही होती ये लगता ये सब की मिलभगतसे चल रहा है अगर इसपर तुरंत रोक नही लगाई गई तो पीलीभीत के युवा पीढ़ी नाश म दोबते चले चएगे।

यवा नशे की गिरफ्त में आता जा रहा है। सिगरेट, गुटखा, बीयर और शराब नहीं बल्कि खतरनाक ड्रग्स की तरफ ये युवा पीढ़ी जा रही है। गंभीर बात ये है कि इस नशे की गिरफ्त में किशोर, छात्र और युवा आ रहे हैं। ये ड्रग्स माफिया ड्रग इंस्पेक्टर से सेटिंग कर धड़ल्ले से अवैध नशे का कारोबार कर रहे हैं। इस नशे को लेकर स्टिंग किया तो नेताओ से फ़ोन कर शिकयत के गयी थाना से मात्र150 मीटर की दूरी पर ही उ बिकती नजर आई। यही नहीं वहां मौजूद कर्मचारी ने अफीम की बिक्री करने वाले का नाम भी बताया

एक छात्र जैसे दिखने वाले युवक के साथ इस स्टिंग को अंजाम दिया। जिसमें दुकान पर पहुंचने के बाद पुड़िया मांगी गई। वहां मौजूद कर्मचारी ने 100 रुपये में पुड़िया दी, लेकिन जब उससे कहा कि इसकी मात्रा कम है तो उसने ज्यादा मात्रा वाली पुड़िया 200 रुपये में देने की बात कही। इस पुड़िया में चरस थी। रेट कम लेने की बात करने पर उक्त कर्मचारी ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि चरस उसे चार हजार की 100 ग्राम मिलती है। इसलिए वह रेट कम नहीं कर सकता।

इसके बाद जब उक्त कर्मचारी से पूछा कि अफीम है तो उसने की तरफ हाथ का इशारा करते हुए कहा कि उसके पास नहीं वहां मिलती है, उसने अफीम बेचने वाले का नाम भी बताया। इसके बाद इस कर्मचारी को कुछ शक हुआ तो रिपोर्टर द्वारा भेजे गये युवक से पूछा कि वह कहां से आया है? जिस पर युवक ने कहा कि यहीं से आया हूं। इस पर फिर नशा बेचने वाले ने पूछा कि कहां रहता है तो युवक ने कहा कि हॉस्टल में रहता हूं। कर्मचारी ने पूछा कि क्या करता है, तो युवक ने कहा कि वह रामलीला रोड स्थित एक मंडी के पास है।

Next Story
Share it