Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

MP Election 2018: सपा को भनक भी नहीं लगी और प्रत्याशियों ने छोड़ दिया मैदान

MP Election 2018: सपा को भनक भी नहीं लगी और प्रत्याशियों ने छोड़ दिया मैदान
X

भोपाल। मध्यप्रदेश में समाजवादी पार्टी का कांग्रेस से भले ही गठबंधन नहीं हो पाया हो, लेकिन पार्टी के कुछ प्रत्याशी ऐसे भी हैं जिन्होंने हाईकमान की मर्जी के बगैर विरोधी के पक्ष में मैदान छोड़ दिया।

सिरोंज और खरगापुर के सपा प्रत्याशियों ने भाजपा के पक्ष में अपना नाम वापस ले लिया। सपा ने इस बार 64 प्रत्याशी खड़े किए थे, लेकिन नाम वापसी के बाद कुल 57 प्रत्याशी ही मैदान में बचे। सपा प्रदेश इकाई के पदाधिकारी अब ऐसे लोगों की कुंडली और उन कारणों को ढूंढ रहे हैं, जिनके कारण प्रत्याशियों ने पार्टी से दगा कर दिया।

आश्चर्य का विषय यह है कि बड़ा मलहरा में वर्ष 2013 के चुनाव में भी सपा प्रत्याशी ने चुपचाप भाजपा के पक्ष में मैदान छोड़ दिया था, इस बार भी वहां सपा के अधिकृत प्रत्याशी ने अपना पर्चा वापस ले लिया। सिरोंज और खरगापुर में भी सपा प्रत्याशियों ने खुद ही नामांकन पत्र वापस ले लिए। प्रदेश इकाई को उन्होंने जानकारी भी नहीं दी। उधर दमोह जिले की जबेरा सीट पर ऋषि लोधी का नामांकन पत्र तकनीकी कारणों से निरस्त हो गया।

भोपाल मध्य में सपा की ओर से दो प्रत्याशी जितेन्द्र साहू और रईस खान ने नामांकन दाखिल कर दिए थे, वहां अब रईस का नामांकन रद्द हो गया। उल्लेखनीय है कि सपा ने अधिकृत तौर पर 64 प्रत्याशियों को टिकट दिए थे, लेकिन नाम वापसी के बाद अब चुनावी मैदान में 57 प्रत्याशी ही रह गए हैं।

निवाड़ी सीट पर सपा प्रत्याशी मीरा दीपक यादव का नामांकन जमा कराने 250 गाड़ियों का काफिला जा पहुंचा। इस पर जिला प्रशासन ने धारा 188 के तहत गाड़ियां जब्त करने का आदेश दे दिया। उन पर आरोप है कि उन्होंने रैली के रूप में आकर नामांकन जमा कराया। अब पार्टी अपनी ओर से निर्वाचन पदाधिकारी को सफाई दे रही है।

Next Story
Share it