Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पूर्व सैन्यकर्मी के सिर पर तमंचा लगा 40 हजार लूटे

पूर्व सैन्यकर्मी के सिर पर तमंचा लगा 40 हजार लूटे
X

गोंडा : पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर दिनदहाड़े पूर्व सैनिक की कनपटी पर तमंचा सटा 40 हजार रुपये लूट लिए गए। घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे असलहा दिखाते हुए भाग निकले। घटना कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के बालपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई। हैरत की बात है कि न तो पुलिस को इसकी भनक लगी और न ही डायल 100 का फोन उठा।

कटरा बाजार थाना क्षेत्र के छिटनापुर गांव निवासी सेना के पूर्व सूबेदार राम अभिलाख चौधरी ने बताया कि वह गोंडा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा से दोपहर में 40 हजार रुपये निकालकर घर जा रहे थे। बालपुर बाजार में टेंपो से उतरने के बाद उन्होंने सब्जी खरीदा और कुछ घरेलू सामान लिया। गोंडा-कर्नलगंज मार्ग पर सर्व यूपी ग्रामीण बैंक शाखा के निकट एक मिठाई की दुकान के पास गांव की तरफ जाने के लिए आटो रिक्शा ढूंढ़ रहे थे, तभी गोंडा की तरफ से हेलमेट लगाए हुए बाइक सवार दो लुटेरे आ धमके। उनके कंधे पर टंगा हुआ रुपयों से भरा बैग छीनने लगे। विरोध करने पर कनपटी पर तमंचा सटा जान से मारने की धमकी दी और बैग छीनकर कर्नलगंज की तरफ भाग निकले। शोर मचाने पर दौड़े आसपास के लोगों ने डायल 100 पर फोन मिलाना शुरू किया लेकिन, फोन नहीं उठा। पीड़ित ने बताया कि बालपुर चौकी में तहरीर दी गई है। चौकी इंचार्ज से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका नंबर नॉट रीचेबल बताया। कर्नलगंज कोतवाल अजीत प्रताप ¨सह ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।

Next Story
Share it