Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जीएचवी कांड का आरोपी रिशव और पुलिस में मुठभेड़

जीएचवी कांड का आरोपी रिशव और पुलिस में मुठभेड़
X

वाराणसी। लोहता पिसौर पुल के पास बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़,क्राइम ब्रांच का एक सिपाही घायल,पचास हजार की इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल पकड़ाया। जेएचवी माल दोहरे हत्याकांड में रहा शामिल

मुठभेड़ में जेएचवी मॉल शूटआउट में वांछित 50 हजार के इनामी बदमाश आरा निवासी ऋषभ सिंह उर्फ रीशू घायल हुआ है। घटना में क्राइम ब्रांच के सिपाही सुरेंद्र मौर्य के बाएं हाथ में गोली लगी है। पुलिस ने रीशू के पास से .32 बोर की देसी पिस्टल, आठ कारतूस और एक बाइक बरामद की है।

एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह और शिवपुर थानाध्यक्ष नागेश सिंह पिसौर पुल पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान शिवपुर की ओर से लाल रंग की पैशन बाइक आती दिखी तो उसे रुकने को कहा गया। इस पर बाइक सवार दोनों युवक लोहता की ओर तेजी से भागे तो पुलिस टीम ने पीछा किया। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने गोली चलाई तो सिपाही सुरेंद्र घायल हो गया।

वायरलेस सेट की सूचना पर लोहता थानाध्यक्ष राकेश सिंह भी पिसौर पुल पहुंचे। घेरेबंदी कर फायरिंग शुरू की गई तो बाइक चला रहा बदमाश कूद कर अंधेरे में भाग निकला। वहीं, दूसरे के दाएं घुटने पर गोली लगी है और उसकी तलाश इनामी बदमाश ऋषभ सिंह के तौर पर हुई।

ऋषभ को दीनदयाल अस्पताल में और सिपाही को मलदहिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी ने बताया कि ऋषभ की गिरफ्तारी के साथ ही जेएचवी मॉल में दो लोगों की हत्या के मामले में वांछित चारों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं।

Next Story
Share it