Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गोपाष्टमी पर गौ संवर्धन कार्यक्रम पंचायत भवन पर आयोजित किया गया

गोपाष्टमी पर गौ संवर्धन कार्यक्रम पंचायत भवन पर आयोजित  किया गया
X

औराई क्षेत्र के चेरापुर (सारीपुर) गांव में एक दिवसीय गोपाष्टमी गौ संवर्धन कार्यक्रम गाँव के हीं पंचायत भवन पर आयोजन किया गया। जिसमें बहुत अधिक संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया।ग्राम प्रधान उत्तम कुमार दुबे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता किया।

कार्यक्रम में उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि देशी साहिवाल गाय का सर्वप्रथम पूजन किया गया, और देशी गाय पालने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया गया, उन्होंने बताया कि ढाई लीटर दूध देने वाले पशुओं को 1 किलो अनाज देना एवं पशुओं का बीमा कराना अति आवश्यक होता है, हरे चारे का महत्व, कृत्रिम गर्भाधान,टीकाकरण के विषय में जानकारी दिया, उन्होंने बताया कि जिन किसानों का दुग्ध उत्पादन सर्वोत्तम रहेगा उन किसानों को नंद बाबा पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा, जिसमें ब्लॉक स्तर पर 5100,जिला स्तर पर 21000, और राज्य स्तर पर 51000 रूपया एवं शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में पशुओं को निःशुल्क दवा भी वितरण किया गया।

इस अवसर पर दीना पाण्डेय,प्रजेस त्रिपाठी,पवन,रविकान्त,पराग डेरी इन्चार्ज परमानन्द वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Next Story
Share it