Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अधिकारियों संग विद्यालयों की स्थिति से रूबरू हुए प्रमुख

अधिकारियों संग विद्यालयों की स्थिति से रूबरू हुए प्रमुख
X

निरीक्षण के दौरान गैर हाजिर मिले तीन शिक्षक, कार्रवाई की चेतावनी

भदोही। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजनाओ में शामिल आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत गांवो में चल रहे विकास कार्यो के वस्तु स्थिति का जायजा लेने के लिए ब्लाक प्रमुख भदोही प्रशांत सिंह चिट्टू ने आधा दर्जन विद्यालयो का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ खण्ड विकास अधिकारी कमलजीत सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी जंगीलाल मौर्य भी मौजूद रहे। निरीक्षण के क्रम में विकास खण्ड क्षेत्र के हरिचन्दनपुर गांव में बने प्राथमिक, माध्यमिक, कस्तुरबा गांधी, बालिका विद्यालय में पहुचने पर वहां का कार्य संतोषजनक पाया गया। विद्यालयों की चहरदिवारी, हैण्डप प रिबोर, शौचालय निर्माण का कार्य प्रगति पर रहा। वही प्राथमिक विद्यालय अमवा के निरीक्षण में तीन शिक्षकों की अनुपस्थिति पायी गयी। बिना सूचना के सहायक अध्यापक रामजीत, सुचिता, रमेश मिश्र शिक्षको के अनुपस्थिति पर ब्लाक प्रमुख सहित अधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त की। प्रमुख श्री सिंह ने इस बावत विद्यालय के प्रधानाचार्य से पूछताछ करते हुए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को पत्र भेजकर कार्रवाई की चेतावनी दी। निरीक्षण को लेकर ब्लाक प्रमुख श्री सिंह ने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई भी लापरवाही नही होने दी जायेगी। कहा कि जो लोग अपने कार्य के प्रति अब तक लापरवाह रहे है वह अपने मानसिकता में बदलाव ले आये अन्यथा कार्यवाई के लिए तैयार रहे। कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सार्वजनिक समंपत्तियों, विद्यालय आदि की स्थिति को पटरी पर लाने के लिए किसी भी प्रकार की कोताही क्षम्य नही होगी। कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा संचालित योजनाओ का लक्ष्य है कि गांवो में विकास का कार्य कागज पर नही बल्कि धरातल पर दिखाये दे और यह हर हाल में होकर रहेगा। उन्होने शिक्षको को भी चेतावनी दिया कि बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थिति एक गंभीर विषय है। लिहाजा इसे गंभीरता से लेकर कड़ी कार्रवाई भी होगी। कहा कि नियमित विद्यालय हर हाल में शिक्षको को आना होगा। वही विद्यालयो में पठन पाठन की व्यवस्था सही रहनी चाहिए। कहा कि विद्यालयों पर जहां भी समस्या रही है उसके समाधान को लेकर गत माह ब्लाक क्षेत्र के सभी प्रधानाध्यापको के साथ बैठक मेरे द्वारा इसलिए बुलायी गयी थी कि शिक्षको की बात को गंंभीरता से सुना जाय। इस दिशा में कार्य काफी हद तक पूरा भी कराया जा चुका है। इस मौके पर प्रधानसंघ के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष डंपू सिंह, संजय मिश्र, देवराज पटेल आदि मौजूद रहे।

Next Story
Share it