Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

व्यापारियों ने रेलवे फाटक खोलवाने की मांग को लेकर रेल मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया

व्यापारियों ने रेलवे फाटक खोलवाने की मांग को लेकर रेल मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया
X

संतकबीरनगर: व्यापारियों ने सदर विधायक जय चौबे के माध्यम से रेल मंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर मुखलिसपुर रेलवे क्रॉसिंग अंडर पास के निर्माण की मांग की है। अंडर पास का निर्माण नही होने पर व्यापारियों ने आंदोलन की भी चेतावनी दी है। व्यापारी नेता गोलू वर्मा के नेतृत्व में व्यापारी एकत्र होकर हनुमानगढ़ी में बैठक किया जिसमें विधायक भी बैठक में

पहुंचे। व्यापारियों ने विधायक जय चौबे के माध्यम से रेल मंत्री पीयूष गोयल को ज्ञापन प्रेषित कर बताया कि खलीलाबाद में रेल ओवर ब्रिज का निर्माण होने के बाद यहां स्थित रेलवे फाटक को बंद कर दिया है। इससे आसपास के व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों की ओर से लंबे समय से मुखलिसपुर क्रॉसिंग मुख्य मार्ग पर अंडरपास के निर्माण की मांग की जा रही है। लंबा समय बीतने के बावजूद अंडर पास का निर्माण नही हो सका। कई स्कूल-कालेजों की हजारों छात्र-छात्राएं इसी क्रासिंग से गुजरते हैं। दोपहिया वाहन सवारों और पैदल चलने वालों को ओवरब्रिज से गुजरने में काफी दूरी तय करनी करनी पड़ती है क्रॉसिंग चालू रखने की मांग कई बार पत्र और ज्ञापन भी दिया गया है व्यापारियों ने कहा कि रेल अंडर पास का निर्माण नहीं होता तो व्यापारी आंदोलन करने से भी पीछे नही हटेंगे।विधायक जय चौबे ने कहा कि मुखलिसपुर क्रॉसिंग से आवागमन ज्यादा है। इसलिए क्रॉसिंग खुलवाने के लिए जो भी करना होगा करूंगा। इसके लिए रेल मंत्री को पत्र लिखा है, जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मैं सदैव संघर्ष करता हूं। ज्ञापन देने वालों में अमरकांत वर्मा महेश जायसवाल गोलू वर्मा अनूप वर्मा

Next Story
Share it