Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पुलवामा में आर्मी कैंप पर आतंकी हमला, मुठभेड़ जारी

पुलवामा में आर्मी कैंप पर आतंकी हमला, मुठभेड़ जारी
X

शनिवार रात दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित आर्मी कैंप पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

जानकारी के अनुसार आतंकियों ने 55 राष्ट्रीय रायफल के कैंप पर स्वचलित हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सेना ने पूरे इलाके को घेरकर जवाबी कार्रवाई कर रही है।

इससे पहले पुलवामा जिले के तिकेन गावं में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच शनिवार सुबह मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों की पहचान हो गई है। दोनों आतंकी पुलवामा के ही रहने वाले हैं।

पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकियों की पहचान लियाकत मुनीर वानी पुत्र मुनीर अहमद वानी, निवासी बेलो डारगुंड और वाजिद अल इस्लाम, पुत्र मुजफ्फर अहमद वानी, निवासी बभारा, पुलवामा के रूप में हुई है। दोनों आतंकी आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े थे।

दूसरे घटनाक्रम में पाकिस्तानी सेना के द्वारा राजौरी जिले के तंगधार सेक्टर में किए गए सीजफायर उल्लंघन में जवान शहीद हो गया। जवान की पहचान वरुण कटल के रूप में हुई है। 21 वर्षीय शहीद जवान वरुण कटल सांबा के मावा गांव के रहने वाले थे।

Next Story
Share it