Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रामनगर मल्टीमॉडम टर्मिनल पर कोलकाता से पेप्सिको का कंटेनर लेकर पहुंचा कार्गो

रामनगर मल्टीमॉडम टर्मिनल पर कोलकाता से पेप्सिको का कंटेनर लेकर पहुंचा कार्गो
X

वाराणसी । कोलकाता से पेप्सिको का कंटेनर लेकर कार्गो रामनगर स्थित बंदरगाह पर लंगर डाल चुका है। अब पीएम के आगमन का इंतजार है ताकि बंदरगाह का आधिकारिक तौर पर उदघाटन किया जा सके।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अबकी दौरा थोड़ा अलग है। 12 नवंबर को 2412 करोड़ की जिन परियोजनाओं को वे लोकार्पण अथवा शिलान्यास करने वाले हैं, उससे शहरों की कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी। नेशनल हाइवे, रोड व जलमार्ग से राह आसान हो जाएगी।

पीएम रामनगर मल्टीमॉडम टर्मिनल का शुभारंभ तो करेंगे ही, साथ में वे हल्दिया से प्रयागराज तक हो रहे जल परिवहन कार्य का थ्री-डी प्रजेंटेशन भी देखेंगे। वे 5369 करोड़ की परियोजना को गति प्रदान करने के लिए अधिकारियों को जरुरी निर्देश भी देंगे। वहीं शनिवार को रामनगर पोर्ट पर आये कार्गो को एसपीजी के अधिकारी व आलाधिकारियों ने क्रेन से कंटेनर को उठवा कर प्लेटफार्म पर रखवा कर चेक किया। ताकि किसी प्रकार की समस्या हो तो दूर किया जा सके। वहीं अधिकारियों ने आईडब्ल्यूएआई के भवन के प्रांगण में मातहतों संग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शनिवार की शाम से ही पूरे बंदरगाह को एसपीजी ने अपनी निगरानी में लेने के साथ ही बंदरगाह को जाने वाले मार्ग पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है।

रामनगर में मल्टीमॉडल टर्मिनल

33.34 हेक्टेयर : क्षेत्रफल जमीन

206.84 करोड़ : लागत

1.26 एमपीटीए : टर्मिनल क्षमता

2016 जून : प्रोजेक्ट शुरू

8400 वर्गमीटर : जेटी का क्षेत्रफल

2 : मोबाइल हार्बर क्रेन

Next Story
Share it