Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

छात्रनेता अच्युतानंद की हत्या के तीन पचीस हजार के इनामी आरोपी नेपाल से उठाए गए

छात्रनेता अच्युतानंद की हत्या के तीन पचीस हजार के इनामी आरोपी नेपाल से उठाए गए
X

प्रयागराज । इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रनेता अच्युतानंद शुक्ला की हत्या करने वाले आशुतोष, हरिकेश मिश्र, प्रिंस को शुक्रवार को पुलिस ने नेपाल से उठा लिया। इन तीनों आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम था। इस मामले का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों ने तीन टीमें बनाकर जांच शुरू की थी। आरोपियों के नेपाल में होने की सूचना पर दो टीमें नेपाल भेजीं गई गई थीं।पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए तीनों आरोपियों को पुलिस नौतनवा से प्रयागराज लेकर आ रही है।

उल्लेखनीय है कि अच्युतानंद शुक्ला की हत्या पीसीबी हॉस्टल में गोली मारकर की गई थी। हत्या के बाद काफी हंगामा हुआ था। अच्युतानंद गोंडा का रहने वाला था और आरोपित आशुतोष बलरामपुर का है। पीसीबी हॉस्टल में 25 हजार के इनामी छात्रनेता अच्युतानंद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में नामजद सीएमपी छात्रसंघ अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, हरिकेश मिश्र और सौरभ सिंह उर्फ प्रिंस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीमों ने मुख्य आरोपित आशुतोष के बलरामपुर में रहने वाले परिजनों और रिश्तेदार को हिरासत में लेकर दबाव बना रही थी। आशुतोष के दो रिश्तेदारों को साथ लेकर एक टीम कई संभावित ठिकानों पर गई लेकिन वह नहीं मिले। परिजनों के जरिए पुलिस के समक्ष सरेंडर दबाव बनाया गया। आरोपितों के कई साथी छात्र भी पुलिस की हिरासत में लिए गए। दबाव बनाने पर आरोपियों की लोकेशन नेपाल ट्रेस की गई जिसका नतीजा शीघ्र ही सामने आ गया।

Next Story
Share it