Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दरोगा की बेशर्मी -जूते बचाने के लिए युवक के कंधों पर बैठकर दरोगा ने पार किया नदी किनारा

दरोगा की बेशर्मी -जूते बचाने के लिए युवक के कंधों पर बैठकर दरोगा ने पार किया नदी किनारा
X
मुरादाबाद : मूंढापांडे थाने के दो दरोगा नाव से नदी किनारे तक पहुंचने के लिए गांव के ही एक युवक के कंधों पर सवार हो गए। नदी किनारे से नाव तक जाने के रास्ते में थोड़ा दलदल था और उन्हें उस दलदल को पार करना था। जूते खराब न हों और पैरों को भीगने से बचने के लिए उन्होंने एक युवक को अपने पास बुलाया और उसके कंधे पर बैठकर नाव तक तक पहुंचने के लिए नदी का किनारा पार किया। इसी दौरान एक ग्रामीण ने मोबाइल से वीडियो भी बना लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ तो एसएसपी ने इसकी जांच सीओ हाईवे के सौंप दी है।

सोमवार रात मूंढापांडे थानाक्षेत्र के लालाटीकर निवासी राम सिंह के दो पशु चोरी हो गए थे। मंगलवार सुबह मूंढापांडे थाने के रौड़ा चौकी इंचार्ज नरेश कुमार अपने साथी दरोगा के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वह रामपुर जनपद के चकफेरी गांव में बाइक से पहुंचे। यहां से वह पैदल लालटीकर गांव जा रहे थे। इस गांव तक पहुंचने के लिए बीच में नदी पड़ती। जिसे पार करने के लिए दरोगा नाव में सवार हो गए। नाव किनारे के पास जाकर रुक गई। नाव से नीचे उतरने पर भी थोड़ा पानी पार करना था। दरोगा के जूते गंदे न हों। इसलिए दरोगा ने उसी गांव के एक युवक को अपने पास बुलाया और उसके कंधों पर बैठकर पानी पार किया। ऐसा ही दूसरे दरोगा ने भी किया।

एक ग्रामीण ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया था। इसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने इस मामले की जांच सीओ हाईवे को दे दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे रविंदर गौड़ ने बताया कि जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी।

Next Story
Share it