Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नहीं खुला पैराशूट, 11 हजार 500 फुट की ऊंचाई से गिरा जवान

नहीं खुला पैराशूट, 11 हजार 500 फुट की ऊंचाई से गिरा जवान
X

आगरा : मलपुरा के गामरी स्थित पैरा ड्रोपिंग जोन में गुरुवार दोपहर लगभग 11.5 हजार फुट की ऊंचाई से गिरने से पैरा ब्रिगेड के जवान हरदीप सिंह (26) की मौत हो गई। उनका पैराशूट नहीं खुला था। वह हेलीकॉप्टर से सीधे जमीन पर आकर गिरे और लहूलुहान हो गए। सेना के जवान उन्हें सैन्य अस्पताल ले गए। वहां उपचार के दौरान हरदीप ने दम तोड़ दिया।

हरदीप सिंह पुत्र भूपेंद्र सिंह पंजाब के पटियाला के रहने वाले थे। दोपहर को साथियों के साथ पैराट्रूपिंग के लिए ड्रोपिंग जोन पहुंचे थे। हेलीकॉप्टर में सवार हुए। एक-एक कर पैराट्रूपर पैराशूट के साथ कूद रहे थे। तभी हरदीप सिंह ने छलांग लगाई। उनका पैराशूट नहीं खुला। पैराट्रूपर के साथ एक इमरजेंसी पैराशूट भी होता है। दुर्भाग्य से वह भी नहीं खुला।

हरदीप सिंह सीधे जमीन पर आकर गिरे। उनके सिर से खून बहने लगा। उनके साथी जवान उन्हें सैन्य अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने जान बचाने की लाख कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली। उपचार के दौरान शाम को उन्होंने दम तोड़ दिया। मलपुरा थाना के प्रभारी ने बताया कि शाम छह बजे पैरा ब्रिगेड से इस हादसे की सूचना मिली। शव का पंचनामा भरवाया गया। पैरा ब्रिगेड की ओर से हरदीप केपरिजनों को सूचना दे दी गई।

Next Story
Share it