Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बदायूँ : कांग्रेसियों ने कांग्रेस कार्यालय पर नोटबन्दी की दूसरी बरसी मनाई

बदायूँ : कांग्रेसियों ने कांग्रेस कार्यालय पर नोटबन्दी की दूसरी बरसी मनाई
X

बदायूँ- आज दिनाँक 08 नवम्बर 2018 को बदायूँ जोगीपुरा स्थित कांग्रेस कार्यालय पर नोटबन्दी की दूसरी बरसी पर युवा कांग्रेस एवम सेवादल कांग्रेस द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन की गई जिसकी अध्यक्षता युवा कांग्रेस अध्यक्ष शफी अहमद की एवम कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव श्री ओमकार सिंह रहे इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव श्री ओमकार सिंह ने पुष्पार्पित कर श्रदांजलि दी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव श्री ओमकार सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज ही के दिन 8 नवम्बर 2016 को नोटबन्दी करके जो देश की जनता से वादे किए थे कि नोटबन्दी से काला धन वापस आएग देश से आतंकवाद समाप्त होगा महँगाई कम होगी जाली नोट बन्द हो जाएगा परंतु इनमे से एक भी बात पूरी नही हुई 99.3 प्रतिशत रुपये बैंको में वापस आया और नोटबन्दी के 20 दिन बाद ही मारे गए आतंकवादियों पे दो दो हज़ार के नये नोट बरामद हुए अर्थात मोदी निर्मित आपदा से देश को नुकसान हुआ और देश की विकास दर में भी गिरावट आई इसके लिए मोदी को देश से माफी मांगनी चाहिए इस अवसर पर युवा कांग्रेस बदायूँ अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि देश इस मोदी निर्मित आपदा से लगभग 8000 करोड़ रुपए नए नोटो की छपाई में खर्च हुए नोटबन्दी के दौरान लाईन में लगकर 105 लोगो की मौत हुई एवम रुपया न मिलने के कारण शादी विवाह एवम लोगो के इलाज कराने में भी लोगो को आर्थिक वव्यधान उत्पन हुआ और मोदी जी के मंत्री जनता को झुटे आंकड़े दिखा कर नोटबन्दी के फायदे दिखा रहे है इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य श्री सुरेश सिंह राठौर ने भी अपने विचार व्यक्त किये अखिल भारतीय रिसर्च विभाग के बरेली मण्डल कोर्डिनेटर ने कहा कि हमें लगा कि देश आगे बढ़ेगा लेकिन इन लोगों (भाजपा) ने नोटबंदी करके देश को पीछे धकेल दिया। आंकड़े इसकी गवाही देते हैं। भ्रष्टाचार खत्म करने की बात कहकर हुई नोटबंदी के दौरान 500 और 1,000 रुपए के नोट जमा करने में भी भ्रष्टाचार हो गया। पूरा देश लाइन में लग गया। जबकि लाइन में लगने के कारण मरे लोगों के परिजन की मदद के नाम पर सिर्फ और सिर्फ जुमलेबाजी की गोष्टि का संचालन सेवादल कांग्रेस शहर अध्यक्ष हरीश कश्यप ने की इस अवसर पर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष रफत अली खान, अल्पसंख्यक विभाग वाइस चेयरमैन ऋषभ सक्सेना, शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमन खान, एडवोकेट विनोद सक्सेना, बख्तियार, प्रवीण गौड़, मुस्तेक, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे


Next Story
Share it