Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर में SC का आदेश बेमानी, जमकर फूटे पटाखे; नोएडा में 31 लोग गिरफ्तार

दिल्ली-एनसीआर में SC का आदेश बेमानी, जमकर फूटे पटाखे; नोएडा में 31 लोग गिरफ्तार
X

दिल्ली-एनसीआर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। लोगों ने आदेश के बावजूद जमकर पटाखे फोड़े। सुप्रीम कोर्ट का आदेश था कि दिल्ली-एनसीआर में दिवाली की शाम 8-10 बजे तक ही पटाखे जलाए जाएं, लेकिन इसके विपरीत बुधवार शाम से ही लोगों ने पटाखे छोड़ने शुरू कर दिए और यह सिलसिला आधी रात तक चला। दिल्ली और एनसीआर में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करने पर सैकड़ों लोगों पर कार्रवाई हुई है। दिल्ली से सटे नोएडा में ही 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उधर, जमकर आतिशबाजी के चलते दिवाली की रात से ही हवा खतरनाक हो गई है। चारों ओर धुंध नजर आई और बृहस्पतिवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के आसमान में काला धुआं नजर आ रहा है। दिल्ली में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) में 'खतरनाक' स्तर पर पहुंच गई है।

एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के मुताबिक, आनंद विहार में प्रदूषण का स्तर 999, अमेरिकी राजदूतावास, चाणक्यपुरी में 459 और मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में एक्यूआर 999 रहा. प्रदूषण का यह स्तर 'खतरनाक' श्रेणी में आता है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों पटाखों की बिक्री पर सुनवाई करते हुए साफ कर दिया था कि इस पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। कोर्ट की तरफ से कहा गया था कि दिवाली और अन्य त्योहार पर रात आठ बजे से लेकर 10 बजे तक पटाखा चला सकते हैं।

Next Story
Share it