Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दिवाली के अगले दिन दिल्ली-NCR में छाया धुएं का गुबार

दिवाली के अगले दिन दिल्ली-NCR में छाया धुएं का गुबार
X

दिवाली पर भले ही दिल्ली-एनसीआर में सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेशों के चलते कम आतिशबाजी हुई हो, बावजूद इसके कम हुई आतिशबाजी से भी निकली जहरीली गैसों, कार्बन के कणों व धूल ने पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचाया है। दिवाली के अगले दिन यानी बृहस्पतिवार को दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AIQ) बेहद खतरनाक स्तर पहुंच गया है। यही हाल एनसीआर के इलाकों गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत आदि का भी रहा। यहां भी हवा में जहरीली हवा लोगों को परेशान कर रही है।

बृहस्पतिवार सुबह जारी आकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के आनंंद विहार इलाके में 999, दूतावास के इलाकों, चाणक्यपुरी में 459 रहा और मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम के पास 999 रहा। लोगों के स्वास्थ्य खास बुजुर्गों और बच्चों के मद्देनजर यह बेहद खतरनाक माना जाता है।
















इन अाकड़ों से समझें वायु प्रदूषण का मानक

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, एयर क्वालिटी इंडेक्स 0-50 तक होने पर हवा को 'अच्छा', 51-100 होने पर 'संतोषजनक', 101-200 के बीच 'सामान्य', 201-300 से 'खराब', 301-400 तक 'बहुत खराब' और 401-500 के बीच को 'खतरनाक' श्रेणी में रखा जाता है। फिलहाल दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 900 के पार चला गया है।

SC के आदेश का दिखा असर, दिल्ली-एनसीआर में कम फोड़े गए पटाखे

हालांकि, इस बार दिवाली पर माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश का जबरदस्त असर दिखा और दिल्ली-एनसीआर में लोगों ने कम पटाखे फोड़े। बावजूद इसके प्रदूषण दिवाली के अगले दिन बढ़ गया। बुधवार को भी दिनभर दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खराब बना रहा। वहीं, कम पटाखे फोड़ने जाने के बावजूद बुधवार को रात नौ बजे के बाद इसकी श्रेणी खतरनाक हो गई। संयुक्त राष्ट्र ने दिवाली के अवसर पर एक विशेष डाक टिकट जारी किया। इस डाक टिकट को संयुक्त राष्ट्र डाक टिकट प्रशासन ने जारी किया।

गौरतलब है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कोर्ट ने अपने एक आदेश में कहा था कि दिवाली के दिन रात आठ बजे से दस बजे तक निर्धारित स्थलों पर ही हरित पटाखे फोड़े जाएंगे।

वहीं, दिवाली के दिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के उल्लंघन में नोएडा और ग्रेटर नोएडा पुलिस ने नियमों के विरुद्ध पटाखे चला रहे 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Next Story
Share it